अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने किया योगाभ्यास, सांसद ढुलू महतो ने बताया स्वस्थ जीवन के लिए अहम

India369_Team

International Yoga Day 2025: धनबाद-11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को जिला आयुष समिति द्वारा कोयला नगर स्थित नेहरू कॉम्प्लेक्स में जिला स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सांसद ढुलू महतो समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों व आमजनों ने भाग लिया. योग कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव संबोधन के साथ हुई. धनबाद सांसद ढुलू महतो ने कहा कि योग एक प्राचीन भारतीय परंपरा है, जो शरीर, मन और आत्मा को एकरूपता में लाता है. योग से संपूर्ण मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य प्राप्त किया जा सकता है.

जीवन में नयी ऊर्जा भरता है योग-राज सिन्हा

धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि योग सिर्फ रोगों के उपचार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाकर जीवन में नयी ऊर्जा भरता है. कार्यक्रम के अंत में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत सांसद, विधायक और अन्य अतिथियों ने नेहरू कॉम्प्लेक्स परिसर में पौधारोपण किया. मौके बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता, निदेशक (तकनीकी) संजय कुमार सिंह, निदेशक (एचआर) मुरली कृष्ण रमैया, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिविल सर्जन डॉ चंद्र भानु प्रतापन, डीएसपी नौशाद आलम, जिला आयुष पदाधिकारी डॉ कुमकुम, आयुर्वेदिक चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र पाठक आदि मौजूद थे.

सीआरपीएफ अधिकारी व जवानों ने किया योग

सीआरपीएफ प्रधानखंता कैंप में अधिकारियों व जवानों ने योगाभ्यास किया. कमांडेंट सुनील दत्त त्रिपाठी, द्वितीय कमान अधिकारी अभिनव आनंद समेत अन्य शामिल हुए.

धनबाद क्लब में योग व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

धनबाद क्लब परिसर में आयोजित योग शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने योगाभ्यास कर तन-मन की ताजगी का अनुभव किया. इसके बाद कल्याणी डायग्नोस्टिक सेंटर की ओर से आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों की शुगर, ब्लड प्रेशर (बीपी) आदि की नि:शुल्क जांच की गयी.

वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने किया योग

धनबाद जिला वॉलीबॉल संघ व वॉलीबॉल कोचिंग सेंटर ने संयुक्त रूप से हीरापुर स्थित वॉलीबॉल कोचिंग सेंटर में योग शिविर का आयोजन किया. इसमें योग प्रशिक्षक रोहित मिश्रा के नेतृत्व में राष्ट्रीय पुरुष, महिला, बालक व बालिका खिलाड़ियों ने प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास किया. शुरुआत संघ के महासचिव सूरज प्रकाश लाल ने सूर्य नमस्कार कर की.

सूर्या हाइलैंड सिटी महिला मंडल

सूर्या हाइलैंड सिटी महिला मंडल धनबाद की महिलाओं ने योगाभ्यास किया. सभी ने एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधरोपण भी किया. मौके पर ज्योति शर्मा, सुलक्षणा सिंह, ममता सिन्हा, बेबी सिंह, उमा अग्रवाल, सुषमा सिंह, पुष्पा सिंह आदि मौजूद थीं.

डीएवी कुसुंडा के छात्रों ने किया योग

डीएवी पब्लिक स्कूल, कुसुंडा में सातवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने योग किया. भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर विद्यालय की प्राचार्या झूमा महता ने जीवन में योग के महत्व काे बताया.

सिंफर में वैज्ञानिकों ने किया योग

सिंफर में शनिवार को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन भव्य रूप से किया गया. संस्थान के निदेशक प्रो अरविंद कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में हुए इस आयोजन में वैज्ञानिकों, कर्मचारियों व प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. मुख्य कार्यक्रम से पूर्व योग दिवस की थीम को आत्मसात करते हुए संस्थान में दो प्रतियोगिताओं त्वरित प्रश्नोत्तरी व निबंध लेखन का आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं में सिंफर के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और योग के प्रति अपनी समझ व दृष्टिकोण को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया. मुख्य कार्यक्रम के दौरान कार्यवाहक निदेशक डॉ जेके पांडे ने आधुनिक जीवनशैली में योग की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तेजी से बदलते जीवन के दबावों के बीच आज युवावस्था में ही गंभीर बीमारियां देखने को मिल रही हैं। मानसिक तनाव, चिंता और असंतुलन से निपटने के लिए योग, प्राणायाम और पारंपरिक खेल विधियाँ अत्यंत कारगर हैं.मौके पर एसएस मंडल, इ अमरनाथ, सदानंद शर्मा (सचिव, स्टाफ क्लब) व अमर कुमार सिंह (खेल प्रभारी) आदि थे.

दून पब्लिक स्कूल में मना इंटरनेशनल योगा डे

कुसुम विहार स्थित दून पब्लिक स्कूल में डिप्टी डायरेक्टर सुनील कुमार, प्रिंसिपल बी के सिंह, एडमिनिस्ट्रेटर दिव्यांश सिंह, वाइस प्रिंसिपल प्रिय रंजन कुमार की मौजूदगी में बच्चों ने योग किया. स्कूल के खेल विभागाध्यक्ष मृदुल बोस ने योग कराया. माैके पर को-ऑर्डिनेटर जया चक्रवर्ती, शिक्षिका अर्चना कुमारी, करिश्मा कुमारी, शिक्षक सुप्रियो मोदी, पंकज कुमार आदि मौजूद थे.

अंकुरम आइवीएफ के चिकित्सक व कर्मियों ने किया योग

सरायढेला गोल बिल्डिंग के समीप स्थित अंकुरम आइवीएफ में चिकित्सक व कर्मियों ने योगाभ्यास किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक राज सिन्हा शामिल हुए. मौके पर डॉ अप्सरा अग्रवाल, डॉ कविता, योगा प्रशिक्षक तृषा कुमारी, ऑपरेशन मैनेजर दीपांकर नाथ आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: ‘पलामू को उपराजधानी बनाकर चुनावी वादा निभाएं सीएम’ बेरोजगारी पर हेमंत सरकार पर जमकर बरसे जयराम महतो

The post अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने किया योगाभ्यास, सांसद ढुलू महतो ने बताया स्वस्थ जीवन के लिए अहम appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment