Patna News: पटना. राजधानी पटना के बोरिंग रोड में मकान धंसने के मामले में पटना नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है. बिना अनुमति के निर्माण करने वाले और आस-पास के मकान को क्षतिग्रस्त करने वाले जमीन मालिक, बिल्डर और आर्किटेक्ट पर एफआईआर दर्ज किया गया है. पटना नगर निगम के शहरी योजना शाखा के सहायक नगर योजना पर्येवेक्षक प्रह्लाद पटेल ने श्रीकृष्णापुरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. भूस्वामी सुनीता देवी, वास्तुविद सरोज कुमार सिंह एवं बिल्डर फैजान अली सरवर के खिलाफ निर्माण स्थल पर अनाधिकृत एवं बिना नक्शा स्वीकृत कराये निर्माण कार्य कराये जाने के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मकान के कभी भी गिरने की आशंका
पटना नगर निगम के शहरी योजना शाखा में तैनात सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक प्रहलाद पटेल द्वारा दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि नक्शा पास होने से पहले ही निर्माण शुरू किया गया. जो कि तकनीकी रूप से भी सही नहीं पाया गया. उक्त कार्य के कारण निर्माणाधीन स्थल के सटे भवन जिसमें बाल्विन एकेडमी एवं हरिलाल स्वीट्स संचालित है, का फाउंडेशन भाग बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया. उक्त क्षति के कारण बाल्विन एकेडमी एवं हरिलाल स्वीट्स संचालित भवन के कभी भी धाराशायी होकर गिरने की आशंका है. जिसके कारण जानमाल की क्षति भी हो सकती है.
बिल्डिंग के निर्माण के दौरान बायलॉज उल्लंघन
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि बिल्डिंग के निर्माण के दौरान बायलॉज उल्लंघन किया गया. आर्किटेक को शो कॉज नोटिस भेजा गया है. फिलहाल निर्माण पर तत्काल रोक लगाया गया है. बिल्डर को ख़ुदाई किये गये बेसमेंटमें को भरने को कहा गया है और सुरक्षात्मक व्यस्था भी सुनिश्चित करने की बात कही गयी है. दरअसल पटना के रिहायशी इलाके बोरिंग रोड में निर्माणाधीन बिल्डिंग के निर्माण को लेकर जेसीबी से गहरी खुदाई की जा रही थी. जिसकी वजह से आस-पास के कई भवन गिरने के कगार पर पहुंच गये. मकानों में रहने वाले लोगों के बीच हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने आस-पास के सभी भवनों को खाली कराया और पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी, जिसके बाद गड्ढे को भरने का काम शुरू किया गया.
The post Patna News: बोरिंग रोड में मकान धंसने के मामले में बड़ी कार्रवाई, बिल्डर और आर्किटेक्ट के खिलाफ FIR appeared first on Prabhat Khabar.