Patna News: पटना के पाइप गोदाम में छुपाकर रखी गई थी लाखों की विदेशी शराब, तस्करों की तरकीब देख पुलिस के भी उड़े होश

India369_Team

Patna News: बिहार में शराबबंदी कानून के तहत राजधानी पटना में मद्य निषेध विभाग ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है. विभाग की टीम ने बेऊर थाना क्षेत्र में एक पाइप गोदाम पर छापेमारी कर करीब 10 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त की है. बरामद शराब की मात्रा 1107 लीटर बताई जा रही है, जिसमें 3588 ब्रांडेड बोतलें शामिल हैं. यह कार्रवाई मद्य निषेध विभाग को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई.

छुपाकर रखी गई थी शराब, तस्करों के खिलाफ जांच शुरू

सूचना के मुताबिक, गोदाम में लंबे समय से शराब का अवैध भंडारण किया जा रहा था. गोदाम का बाहरी हिस्सा एक सामान्य पाइप स्टोर की तरह दिखता था, जिससे किसी को संदेह न हो. लेकिन भीतर एक खास कमरे में शराब की बोतलों को छुपाकर रखा गया था. जब मद्य निषेध विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तो गोदाम खाली मिला। तस्कर छापेमारी से पहले ही फरार हो चुके थे.

शराबबंदी पर सरकार सख्त, दोषियों की होगी गिरफ्तारी

असिस्टेंट कमिश्नर प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के बाद अब तस्करों की पहचान के लिए CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन की मदद ली जा रही है. विभाग ने साफ कर दिया है कि शराबबंदी कानून के उल्लंघन पर किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी. दोषियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Also Read: पटना के 21 सर्किल अफसर पर गिरी गाज, दाखिल-खारिज में देरी पर DM ने लिया ऐक्शन

इलाके में बढ़ी निगरानी, गोदामों पर नजर

इस घटना के बाद बेऊर और आसपास के क्षेत्रों में प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है. पुलिस अन्य गोदामों और संदिग्ध ठिकानों की भी जांच कर रही है, ताकि शराब तस्करी से जुड़े किसी बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हो सके.

The post Patna News: पटना के पाइप गोदाम में छुपाकर रखी गई थी लाखों की विदेशी शराब, तस्करों की तरकीब देख पुलिस के भी उड़े होश appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment