Patna Crime News: पटना. बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. गुरुवार की सुबह राजधानी के सबसे पॉश इलाके में फायरिंग की घटना सामने आयी है. अपराधियों ने बिहार सरकार के मंत्री और हाई कोर्ट के जज के आवास के बाहर गोलीबारी की है. यह वारदात इस लिहाज से बेहद गंभीर मानी जा रही है, क्योंकि यह राजधानी के उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में हुई है.
अशोक चौधरी के घर के पास हुई वारदात
राजधानी के सबसे वीवीआईपी इलाके में गुरुवार सुबह अपराधियों ने बेखौफ होकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है. मंत्री अशोक चौधरी के सरकारी आवास के ठीक नजदीक एक युवक को लूटपाट के दौरान गोली मार दी गई. यह वारदात उस इलाके में हुई है, जहां कई मंत्रियों और वरीय अधिकारियों के आवास स्थित हैं. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. घटना ने न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि पुलिस की मौजूदगी और गश्त पर भी गंभीर संदेह उत्पन्न कर दिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
The post Patna Crime News: पटना के सबसे पॉश इलाके में फायरिंग, मंत्री और जज के आवास के बाहर नाकेबंदी appeared first on Prabhat Khabar.