इंटर स्टेट मीटिंग में बोले पलामू आईजी- संगठित अपराध और नक्सलियों पर करें सख्त कार्रवाई

India369_Team

Inter State Meeting on Crime and Naxalism| पलामू, शिवेंद्र कुमार : पलामू आइजी सुनील भास्कर की अध्यक्षता में सुरक्षा को लेकर मंगलवार को इंटर स्टेट की बैठक आइजी कार्यालय में हुई. बैठक में आइजी ने कहा कि संगठित अपराध की वजह से विकास कार्य बाधित हो रहे हैं. ऐसे अपराधियों को चिह्नित कर तुरंत गिरफ्तार करें. जो अपराधी जमानत पर बाहर हैं, उन पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है. वैसे अपराधी अभी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल हैं, तो उन पर सीसीए लगाने की अनुशंसा की जायेगी.

नक्सलियों से बोले आइजी- सरेंडर करें, नहीं तो मारे जायेंगे

आइजी ने कहा कि नक्सली गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है. उन्होंने नक्सलियों से अपील की कि वे सरेंडर करके मुख्यधारा में शामिल हो जायें. नक्सलियों के खिलाफ पुलिस विशेष रणनीति के तहत काम कर रही है. अगर नक्सली सरेंडर नहीं करेंगे, तो पुलिस की गोली से मारे जायेंगे. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में जितने भी केस हुए हैं, उनमें पुलिस ने सभी मामलों में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी की है.

सिविल एक्शन प्लान के तहत गांवों में होगा काम

आइजी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सिविल एक्शन प्लान के तहत कार्य किया जायेगा. ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि वे मुख्यधारा से जुड़े रहें. ग्रामीण और पुलिस के बीच की दूरी कम हुई है. उन्होंने कहा कि नारकोटिक्स के मामले में तीनों जिले की पुलिस बेहतर कार्य कर रही है. सरकारी कर्मचारियों और पदाधिकारियों की भी इस मामले में अकाउंटिबिलिटी फिक्स की गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एसपी को तेजी से केस निबटाने का निर्देश

आइजी ने बताया कि कई ऐसे लोगों को नोटिस भी दिया गया है. इस मामले में वन विभाग को भी जानकारी दे दी गयी है. तीनों जिले के केस की भी समीक्षा की गयी. तीनों जिले के एसपी को निर्देश दिया गया है कि तेज गति से केसों का निबटारा करें. महिलाओं से संबंधित केस का जल्द निबटारा किया जाये. दो महीने में चार्जशीट करें. मौके पर एएसपी अभियान राकेश कुमार सिंह, गढ़वा एएसपी सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

ये अधिकारी भी बैठक में हुए शामिल

पलामू डीआइजी नौशाद आलम, सीआरपीएफ के डीआइजी पंकज कुमार, बिहार के एसएसबी के डीआइजी मनवेंद्र नेगी, पलामू एसपी रीष्मा रमेशन, गढ़वा एसपी अमन कुमार, लातेहार एसपी कुमार गौरव सहित कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें

Gumla News: गुमला के इस गांव का बड़ा फैसला- धर्म बदलने वालों का होगा हुक्का-पानी बंद

Palamu News: पलामू में वज्रपात से मां-बेटी सहित 3 की मौत से कोहराम, गांव में शोक की लहर

Good News: झारखंड की 7.5 लाख महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द मिलेगा मंईयां सम्मान योजना का पैसा

झारखंड हाईकोर्ट की सुरक्षा से खिलवाड़! भाजपा ने सरकार पर लगाया घटिया सुरक्षा उपकरण खरीदने का आरोप

The post इंटर स्टेट मीटिंग में बोले पलामू आईजी- संगठित अपराध और नक्सलियों पर करें सख्त कार्रवाई appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment