'दीदी तेरा देवर दीवाना' पर मियां-बीवी ने जमकर दिखाए लटके-झटके, रोमांटिक डांस देख उड़ गए यूजर्स के होश

India369_Team

<div id=":qh" class="Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" style="text-align: justify;" tabindex="1" role="textbox" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true" aria-owns=":t7" aria-controls=":t7" aria-expanded="false">
<p><strong>Trending Video:</strong> सोशल मीडिया की दुनिया में कब, कहां से, कौन सा वीडियो धमाल मचा दे इसका कोई ठिकाना नहीं. ऐसा ही एक और वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है. इस वायरल क्लिप में एक मियां-बीवी की जोड़ी अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री से लोगों के दिलों पर राज कर रही है. मौका था किसी प्री-वेडिंग फंक्शन का, जहां छोटे से स्टेज पर इस कपल ने बॉलीवुड के सुपरहिट गाने "दीदी तेरा देवर दीवाना" पर ऐसा धमाकेदार डांस किया कि देखने वाले बस वाह-वाह कर उठे. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप भी अपनी सीट से खड़े हो ताली बजाने पर मजबूर हो जाएंगे.</p>
<h3><strong>मियां बीवी के डांस ने बनाया माहौल</strong></h3>
<p>वीडियो की शुरुआत होती है जब बीवी साड़ी पहनकर, बाजू में पर्स लटकाए, पूरे ठाठ में स्टेज पर एंट्री मारती है. पति भी पीछे नहीं है, पीली शर्ट पहनकर एकदम फिल्मी हीरो की तरह अपनी अदा दिखाते हुए पत्नी के कदम से कदम मिलाता है. गाने के हर एक बोल पर बीवी एकदम एक्टिंग के साथ अपने डांस मूव्स में उसी तरह की डिमांड करती है, जैसे गाने में दिखाया गया है. वहीं, पति भी अपनी कमर मटकाते हुए इतने सटीक रिएक्शन्स देता है कि मानो स्क्रिप्ट पहले से रटी हो. दोनों के चेहरे के हाव-भाव, डांस स्टेप्स और तालमेल ऐसा है कि असली बॉलीवुड स्टार्स भी शरमा जाएं.</p>
<blockquote class="twitter-tweet" data-media-max-width="560">
<p dir="ltr" lang="hi">अर्धनग्न होती हुई अदाकारो वाले मॉडर्न जमाने मे<br />वो अपनी सादगी से महफिल की चांद बनी हुई है"🩷 <a href="https://t.co/wwKl9zjS9m">pic.twitter.com/wwKl9zjS9m</a></p>
&mdash; मुसाफिर🇮🇳 (@musafir_vj) <a href="https://twitter.com/musafir_vj/status/1933486492195958844?ref_src=twsrc%5Etfw">June 13, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<h3>दादी ने उड़ाए पैसे</h3>
<p>वीडियो में सबसे प्यारा मोमेंट तब आता है जब मंच के पास बैठीं दादी जी भी इस जोड़ी की परफॉर्मेंस से इतनी खुश हो जाती हैं कि झोली से नोट निकालकर उड़ाने लगती हैं. दादी के नोट उड़ाने वाले इस सीन ने वीडियो में चार चांद लगा दिए हैं. वहां मौजूद लोग भी तालियों से हौसला बढ़ाते दिख रहे हैं.</p>
<h3><strong>यूजर्स कर रहे तारीफ</strong></h3>
<p>वीडियो को @musafir_vj नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…जहां हर तरफ अश्लीलता फैली हुई है, वहीं इस कपल ने कितना प्यारा डांस किया है. एक और यूजर ने लिखा…कितना प्यारा डांस किया है. मजा आ गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…खूबसूरत डांस है, मन मोह लिया.</p>
</div>
source

Share This Article
Leave a Comment