Numerology: सूर्य की तरह चमकता है इस मूलांक के लोगों की किस्मत, लोग समझते हैं घमंडी

India369_Team

Numerology: अंक ज्योतिष एक ऐसी विद्या है जिसमें अंकों के जरिए इंसान के स्वभाव और उसके जीवन के बारे में जाना जाता है. हर अंक का अपना एक खास मतलब और असर होता है. जब किसी व्यक्ति का भविष्य जानना हो, तो सबसे पहले उसकी जन्मतिथि से उसका मूलांक निकाला जाता है. यह मूलांक 1 से 9 तक कोई भी एक अंक होता है. अंक ज्योतिष के अनुसार, हर मूलांक से जुड़ा एक ग्रह होता है, जो उस व्यक्ति की जिंदगी पर असर डालता है. ऐसे में आज हम आपको उन 4 तारीखों में जन्मे लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किस्मत से बहुत भाग्यशाली होते हैं. चलिए जानते हैं इन लोगों के स्वभाव के बारे में अच्छे से. 

ये हैं मूलांक और जन्मतिथि 

अंक ज्योतिष के अनुसार, जिनका जन्म किसी भी महीने के 1, 10, 19 और 28 तारीख को हुआ है. उनका मूलांक 1 होता है. मूलांक 1 का ग्रह स्वामी सूर्य होता है. 

यह भी पढ़ें- Numerology: दोस्तों को कभी अकेले नहीं छोड़ते इस मूलांक में जन्में लोग, हर महफिल की होते हैं जान

मूलांक 1 के लोग कैसे होते हैं?

  • मूलांक 1 के लोग बहुत तेज दिमाग के होते हैं. इसके अलावा, जो बोलते है वो करके भी दिखते हैं. इन्हें सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करना पड़ता है. 
  • मूलांक 1 के लोग अपनी बातें जल्दी किसी से कहना नहीं पसंद करते हैं. इनको खुद की मर्जी से काम करना अच्छा लगता है. इसके अलावा, ये हंसकर हर विपदा को हल कर लेते हैं. 
  • मूलांक के 1 लोग ज्यादातर लोगों को घमंडी लगते हैं. हालांकि, ये लोग बहुत साफ और नेक दिल के होते हैं. इनमें घमंड बिल्कुल भी नहीं होता है.

यह भी पढ़ें- Numerology: घर में राजा और ससुराल में महराजा जैसे रहते हैं इन तारीखों में जन्मे लड़के 

यह भी पढ़ें- Numerology: गहरे राज दिल में दफन किए रहती हैं इन 3 तारीखों में जन्मी लड़कियां

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

The post Numerology: सूर्य की तरह चमकता है इस मूलांक के लोगों की किस्मत, लोग समझते हैं घमंडी appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment