Nowcast Bihar: मौसम विभाग ने तात्कालिक चेतवानी जारी करते हुए कहा कि अगले 3 घंटे के दौरान बिहार के औरंगाबाद और गया जिला में 50 से 60 किमी प्रति घंटा की गति से हवा चलेगी. इस दौरान तेज बारिश और ठनका गिरने की भी संभावना है. ऐसे मौसम में IMD ने इन दो जिलों के लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.

कल कैसा रहेगा मौसम का हाल
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि अगले 24 से 48 घंटे के दौरान बिहार के कैमूर, बक्सर, आरा, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज में 30 से 40 की स्पीड से हवा चलेगी. साथ में, तेज बारिश और वज्रपात की भी संभावना है.

बिहार के इन जिलों में येलो अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के वेस्ट और ईस्ट चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, पटना, बेगूसराय, मुंगेर, शेखपुरा, जमुई, बांका, भागलपुर, नवादा, गया, नालंदा, खगड़िया और मधुबनी में अगले 24 से 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने के साथ -साथ मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: बिना नाम लिए किसे महागठबंधन का सीएम फेस बता गए कांग्रेस प्रभारी, बोले- ‘हमारे माइंड में तो कोई डाउट नहीं है’
The post Nowcast Bihar: बिहार के 2 जिलों में अगले 3 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने अगले 24 से 48 घंटे के लिए जारी किया डबल अलर्ट appeared first on Prabhat Khabar.