प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां जी-7 शिखर सम्मेलन के इतर अपने वैश्विक समकक्षों के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें कीं जिनमें व्यापार, निवेश, आतंकवाद के खिलाफ कदमों और वैश्विक चुनौतियों जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच गर्मजोशी से शुरू हुई बातचीत वैश्विक मंच पर हास्य के क्षण में बदलने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 17 जून को कनाडा के कनानास्किस में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान मैक्रों से मिलते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने सहजता से कहा कि आजकल आप ट्वीटर (एक्स) पर भी एक्टिव हैं। पीएम मोदी ने इमैनुएल मैक्रों की चुटकी ली। उन्होंने कहा मैक्रों से कहा कि यही सुनते मैक्रों जोर से हंस पड़े। क्षण भर के लिए स्वर भू-राजनीति से बदलकर अच्छे स्वभाव वाले मज़ाक में बदल गया।
इसे भी पढ़ें: जंग में उतरा खामनेई का बेटा! इजरायल में भयंकर तबाही, सबसे बड़े तेल अड्डा हाइफा को किया ध्वस्त
कुछ ही मिनटों में एक्स और इंस्टाग्राम पर यूज़र्स ने इस क्षण का विश्लेषण करना शुरू कर दिया, इसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा मैक्रों के बीच हाल ही में हुए प्रकरण से जोड़कर भी देखा गया। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में यूजर ने लिखा कि मोदी ट्रम्प को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और जानबूझकर ट्रोल कर रहे हैं। एक अन्य ने कहा, मोदी ने मैक्रों से कहा: ‘ट्विटर पर लड़ाई। वाशिंगटन लौटने के दौरान एयर फोर्स वन में संवाददाताओं से डोनाल्ड ट्रंप ने कहा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का यह कहना गलत है कि अमेरिका युद्ध विराम पर काम कर रहा है। ट्रंप ने कहा कि हम युद्धविराम से बेहतर की उम्मीद कर रहे हैं। हम युद्ध विराम की उम्मीद नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैक्रों एक अच्छे व्यक्ति हैं, लेकिन वे अक्सर सही निर्णय नहीं ले पाते। ट्रंप ने कहा कि वह कूटनीतिक विकल्प से इनकार नहीं कर रहे हैं, और वह उपराष्ट्रपति जे डी वेंस और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ को ईरानियों से मिलने के लिए भेज सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Israel Iran War | मौत का डराने वाला आंकड़ा! तेल अवीव पर 400 मिसाइलें दागी गई
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जी-7 शिखर सम्मेलन को बीच में ही छोड़कर अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ तत्काल वार्ता के लिए सोमवार को स्वदेश रवाना हो गए थे। ट्रंप की यह टिप्पणी मैक्रों के उस बयान के बाद आई है कि अमेरिकी राष्ट्रपति इजरायल और ईरान से जुड़े युद्ध विराम संबंधी चर्चाओं के कारण अचानक शिखर सम्मेलन से चले गए। मैक्रों के इस बयान पर ट्रंप आगबबूला हो गए और फ्रांसीसी राष्ट्रपति के विरोध में लंबी चौड़ी पोस्ट लिख डाली। ट्रंप ने इसे मैक्रों का पब्लिसिटी स्टंट बता दिया और कहा कि इजरायल-ईरान के बीच युद्धविराम नहीं है बल्कि कुछ बड़ा होगा।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds a bilateral meeting with French President Emmanuel Macron, on the sidelines of the G7 Summit in Kananaskis, Canada
The two leaders share a hug as they meet.#PMModiAtG7
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/wUPojGSE41
— ANI (@ANI) June 17, 2025