नोएडा : होटल की चौथी मंजिल से गिरकर युवक की मौत

India369_Team

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर 49 में स्थित एक होटल की चौथी मंजिल से गिरकर एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि कौशल (30) नामक व्यक्ति एक होटल में काम करने वाले अपने दोस्तों से मिलने गया था और उनके ही कमरे में ठहरा था।

सैनी ने बताया कि रविवार देर रात कौशल होटल की चौथी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गया जिसके बाद उसके दोस्त कुलदीप और अन्य लोग उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है साथ ही सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है।

source

Share This Article
Leave a Comment