हिमाचल में लापता इजराइली टूरिस्ट का सुराग नहीं:इंद्रहार पास में चलाया सर्च ऑपरेशन, 6 जून को त्रियुंड ट्रैक पर निकला, वापस नहीं लौटा

India369_Team

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के त्रियुंड-स्नोलाइन ट्रैक से लापता इजरायली टूरिस्ट सैमुअल वेंगरिनोविच (उम्र 35 से 40 वर्ष) का आज भी सुराग नहीं लग पाया है। रेस्क्यू टीमें बीते मंगलवार से ही उनकी तलाशी में लगी हुई हैं। सैमुअल बीते 6 जून से लापता है। SDRF के डीएसपी सुनील राणा ने बताया कि रेस्क्यू टीम इंद्रहार पास और अन्य दुर्गम क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चला रही है। सैमुअल के साथी एडिब्लम द्वारा बताई गई लोकेशन पर भी तलाशी ली गई। लेकिन अभी तक सैमुअल वेंगरिनोविच के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। इजराइली दूतावास को भी सूचना दी गई नई दिल्ली स्थित इजराइली दूतावास को इस घटना की आधिकारिक सूचना दे दी गई है। अधिकारी दूतावास के साथ मिलकर सैमुअल के परिवार को मदद और जानकारी प्रदान कर रहे हैं। 6 जून को त्रियुंड ट्रैक पर निकले थे सैमुअल दरअसल, सैमुअल वेंगरिनोविच बीते 6 जून को अपने दोस्तों के साथ त्रियुंड ट्रैक पर निकले थे। मगर, वह शाम को वापस नहीं लौटे। बीते सोमवार को उनकी साथी एडिबलम ने सोमवार को मैक्लोडगंज पुलिस को दी थी। इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने टीमें बनाकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। एडिबलम ने पुलिस को बताया कि 5 लोग हिमाचल की यात्रा पर आए थे। मगर, सैमुअल वेंगरिनोविच ट्रेकिंग के वक्त कहीं खो गए हैं। पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीएमए की टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही है। सुरक्षा में चूक को उजागर करती है घटना यह घटना हिमालय क्षेत्र में ट्रेकिंग करने वाले पर्यटकों के लिए सुरक्षा सावधानियों के महत्व को उजागर करती है। प्रशासन ने सभी ट्रेकर्स से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले स्थानीय पुलिस में पंजीकरण कराएं और स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। पहाड़ियों का अनिश्चित और जोखिम भरा भूगोल यात्रियों के लिए अत्यंत चुनौतीपूर्ण हो सकता है, जिसके लिए पूर्व योजना और सतर्कता जरूरी है। यह तलाशी अभियान बचाव दलों के समक्ष आने वाली वास्तविक कठिनाइयों को दर्शाता है और यह भी स्पष्ट करता है कि ट्रेकर्स की सुरक्षा के लिए बेहतर और सख्त उपायों की आवश्यकता है।
source

Share This Article
Leave a Comment