NMCH News: नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में होने वाला है बड़ा बदलाव, प्रमंडल आयुक्त ने कर ली ये तैयारी…

India369_Team

NMCH News: राजधानी पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल को लेकर बेहद खास खबर आ गई है. अस्पताल में बड़ा बदलाव होने वाला है और इसे लेकर प्रमंडल आयुक्त चंद्रशेखर सिंह ने बड़ी तैयारी भी कर ली है. दरअसल, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ने वाली है. वर्तमान की बात करें तो, अस्पताल में कुल 1000 बेड हैं. लेकिन, अब इसकी संख्या बढ़ाकर 2500 किया जाने वाला है. बिहार के बाकी के बड़े अस्पताल की तरह एनएमसीएच को भी उत्क्रमण के माध्यम से बेड की सुविधाएं बढ़ाने का प्रस्ताव है.

पटना प्रमंडल आयुक्त ने किया निरीक्षण

जानकारी के मुताबिक, आज रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई थी. इस बैठक के बाद ही पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने यह जानकारी दी. इतना ही नहीं, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने एनएमसीएच का निरीक्षण भी किया था. बता दें कि, बिहार का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल है. इस अस्पताल में बिहार के विभिन्न जिलों से मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. हालांकि, यहां के कई विभाग जर्जर हो चुके हैं, और इनकी मरम्मती की जरूरत है. बारिश के समय जलजमाव की स्थिती भी पैदा हो जाती है.

सरकार को भेजी जाएगी रिपोर्ट

तमाम परेशानियों को लेकर एक विस्तार रूप से रिपोर्ट तैयार की जा रही है. जिसे सरकार के पास भेजा जाएगा. पिछले कुछ दिनों में हुए वाकये का जिक्र किया जाए तो, कई घटनाएं सामने आई थी. मरीज की आंख निकाल देने के अलावा मरीज के पैर की उंगलियों को चूहे के द्वारा कतरने की खबर सामने आई. इन घटनाओं के बाद अस्पताल की छवि पर सवाल उठने लगे थे. हालांकि, अब अस्पताल को डेवलप करने को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं. जल्द ही बेड की संख्या बढ़ाई जा सकती है.

Also Read: Bihar Tourist Places: बिहार के ये खूबसूरत पर्यटक स्थल मानसून में बन जाते हैं खतरनाक, घूमने जाने से पहले ले लें जानकारी

The post NMCH News: नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में होने वाला है बड़ा बदलाव, प्रमंडल आयुक्त ने कर ली ये तैयारी… appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment