पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य पर नई पहल, डायटीशियन रजत जैन की ‘फ्यूलिंग द फोर्स’ को मिल रहा कई हस्तियों का सपोर्ट

India369_Team

Nutrition & Fitness for Police: जाने माने डायटीशियन रजत जैन की पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य और पोषण पर केंद्रित अपनी अनूठी किताब ‘Fueling the Force: Nutrition & Fitness for Police’ को देशभर में प्रमुख हस्तियों और अधिकारियों का लगातार समर्थन मिल रहा है. यह किताब, जो विशेष रूप से खाकी वर्दीधारियों के लिए तैयार की गई है, को कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया है, जिन्होंने इसकी अवधारणा और पुलिस बल के लिए इसके महत्व की सराहना की है.

राज्यपाल को भेंट की पुस्तक

रजत जैन ने राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े को भी अपनी पुस्तक भेंट की. राज्यपाल ने इस अवधारणा की सराहना की और बल में ऐसी जागरूकता की तत्काल आवश्यकता को स्वीकार किया. उन्होंने स्वस्थ, मजबूत समुदाय के निर्माण में उचित पोषण के महत्व पर भी एक सार्थक बातचीत की.

डायटीशियन 1
पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य पर नई पहल, डायटीशियन रजत जैन की ‘फ्यूलिंग द फोर्स’ को मिल रहा कई हस्तियों का सपोर्ट 3

शीर्ष अधिकारियों और नेताओं से मिला प्रोत्साहन

किताब ‘Fueling the Force’ के विमोचन के बाद से रजत जैन ने अपनी इस महत्वपूर्ण कृति को विभिन्न प्रभावशाली हस्तियों तक पहुंचाया है. रजत जैन ने राजस्थान के उपमुख्यमंत्री  प्रेमचंद बैरवा को भी अपनी किताब भेंट की है. उपमुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों के बीच स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए रजत जैन के काम की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया. रजत जैन ने राजस्थान में विपक्ष के नेता टीकाराम जूली और राजस्थान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को भी अपनी किताब भेंट की. इसके अलावा उन्होंने फतेहपुर के विधायक हाकम अली खान को भी अपनी पुस्तक भेंट की. इन नेताओं ने सही पोषण और जीवन शैली की शक्ति के माध्यम से पुलिस बल को मजबूत करने के उनके मिशन के प्रति प्रोत्साहन और समर्थन व्यक्त किया.

डायटीशियन 3
पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य पर नई पहल, डायटीशियन रजत जैन की ‘फ्यूलिंग द फोर्स’ को मिल रहा कई हस्तियों का सपोर्ट 4

आईपीएस अभिषेक शिवहरे (कमांडेंट, आरएसी 5वीं बटालियन) को भी रजत जैन ने अपनी किताब भेंट की, जिन्होंने पुलिस बल में स्वास्थ्य, फिटनेस और उचित पोषण को बढ़ावा देने की दिशा में उनके प्रयासों की सराहना की. जैन ने इस समर्थन के लिए आभार जताया है. यह मानते हुए कि यह एक मजबूत और स्वस्थ बल के निर्माण की दिशा में एक और कदम है. रजत जैन ने आईपीएस हेमंत प्रियदर्शी (डीजीपी) को भी अपनी किताब भेंट करने का सम्मान मिला. डीजीपी ने एक स्वस्थ, मजबूत पुलिस बल के उनके दृष्टिकोण के प्रति दयालु शब्दों, समर्थन और निरंतर प्रोत्साहन के लिए रजत जैन का धन्यवाद किया.

रजत जैन ने आईपीएस दिनेश एमएन (एडीजीपी क्राइम, राजस्थान) से मुलाकात की और उन्हें अपनी किताब ‘फ्यूलिंग द फोर्स’ भेंट किया. दिनेश एमएन को रजत जैन अपने गुरु मानते हैं, जिन्होंने उनकी यात्रा की शुरुआत से ही उनका समर्थन किया है. जैन ने पुलिसकर्मियों के लिए फिटनेस और पोषण के महत्व में उनके निरंतर प्रोत्साहन और विश्वास के लिए आभार व्यक्त किया. 

The post पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य पर नई पहल, डायटीशियन रजत जैन की ‘फ्यूलिंग द फोर्स’ को मिल रहा कई हस्तियों का सपोर्ट appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment