कचना मोड़ पर अब नहीं होगी लापरवाही

India369_Team

सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त

स्ट्रीट लाइट व यातायात दर्पण जैसे उपाय संभावित दुर्घटनाओं को रोकने में होगा कारगर साबित

प्रतिनिधि,

पकरीबरावां.

नवादा-जमुई स्टेट हाइवे पर स्थित कचना मोड़ को जिला प्रशासन ने डेंजर जोन घोषित किया है. साथ ही सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी सह जिला सड़क सुरक्षा समिति नवादा के सचिव नवीन पांडेय ने पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक सुधार कार्यों को लेकर पत्र लिखा है. इस मोड़ पर वाहन चालकों व आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छह बिंदुओं पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. इनमें दोनों ओर रंबल स्ट्रिप का निर्माण, मोड़ पर उत्तल यातायात दर्पण की स्थापना, दृश्यता में बाधा डाल रही दुकानों को हटाने, सड़क पर पर्याप्त स्ट्रीट लाइट लगाने, स्पष्ट साइनबोर्ड लगाने तथा पूरे क्षेत्र को चिह्नित कर दुर्घटना संभावित जोन घोषित करना शामिल है. प्रशासन ने विशेष रूप से उन बिंदुओं की पहचान की है, जहां से पकरीबरावां और कौआकोल की ओर से आने वाले वाहनों की गति और मोड़ की दृश्यता दोनों एक साथ खतरनाक हो जाते हैं. ऐसे में स्ट्रीट लाइट और यातायात दर्पण जैसे उपाय संभावित दुर्घटनाओं को रोकने में कारगर साबित होंगे.

बता दें कि गुरुवार को पकरीबरावां पहुंचे सांसद विवेक ठाकुर को भी ग्रामीणों ने कचना मोड़ की स्थिति से अवगत कराया था. ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की पुरानी मांग के बाद अब प्रशासन ने पहल की है. बताया जाता है कि कचना मोड़ पर अब तक कई गंभीर हादसे हो चुके हैं. हाल ही में तीन बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौतें ट्रक की चपेट में आने से हो गयी थीं. अब लोगों को उम्मीद है कि प्रशासनिक कदमों से इस खतरनाक मोड़ पर हादसों पर लगाम लगेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post कचना मोड़ पर अब नहीं होगी लापरवाही appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment