NEET CUTOFF Marks 2025: नीट में कम Score होने पर ऐसे मिलेगी MBBS सीट, ये कॉलेज करते हैं Admission

India369_Team

NEET CUTOFF Marks 2025 in Hindi: नीट यूजी 2025 रिजल्ट आने के बाद अब काउंसलिंग प्रोसेस में है. अगर आपका NEET 2025 में स्कोर कम आया है तो परेशान होने की बात नहीं है. बहुत से ऐसे मेडिकल कॉलेज हैं जहां कम कटऑफ पर भी MBBS, BDS या अन्य मेडिकल कोर्स में एडमिशन मिल सकता है. बस सही जानकारी और एनालिसिस के साथ आप आसानी से अपने सपने को साकार कर सकते हैं. यह लेख कम स्कोर में एडमिशन देने वाले काॅलेजों और NEET CUTOFF Marks 2025 पर तैयार किया गया है.

NEET Cutoff Low होने पर विकल्प (NEET CUTOFF Marks 2025)

NEET में 300 या 400 मार्क्स तक लाने वाले छात्र सोचते हैं कि अब मेडिकल का सपना खत्म हो गया लेकिन ऐसा नहीं है. कम स्कोर पर भी एडमिशन पाने के लिए ये ऑप्शन सबसे बेहतर माने जाते हैं:

  • Deemed Universities
  • Private Medical Colleges
  • Management Quota
  • NRI Quota Seats
  • BDS, BAMS, BHMS, BPT जैसे Allied Medical Courses.

कम स्कोर में Admission (NEET CUTOFF Marks 2025)

कॉलेज न्यूनतम स्कोर (अनुमानित)
DY Patil Medical College, Pune 300-350
Bharati Vidyapeeth, Pune 320-370
SRM Medical College, Chennai 310-360
Santosh Medical College, Ghaziabad 290-330.

नोट- NEET CUTOFF Marks 2025 और कम स्कोर में एडमिशन देने वाले काॅलेजों की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. एडमिशन लेने से पहले रैंक, कटऑफ और फीस संबंधित जानकारी के लिए संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर विजिट करें.

Placement और टॉप रिक्रूटर्स (NEET CUTOFF Marks 2025)

हालांकि मेडिकल फील्ड में प्लेसमेंट डायरेक्ट नहीं होता लेकिन नीचे दिए गए हॉस्पिटल्स और ऑर्गनाइजेशन, प्राइवेट MBBS/BDS ग्रेजुएट्स को हायर करते हैं:

  • Apollo Hospitals
  • Fortis Healthcare
  • Max Hospitals
  • AIIMS (for PG & internship)
  • Indian Army (as medical officers).

यह भी पढ़ें- Best BTech College 2025: Google और Microsoft में करोड़ों की जाॅब…भारत का पहला IIT क्यों है बेस्ट बीटेक काॅलेज?

The post NEET CUTOFF Marks 2025: नीट में कम Score होने पर ऐसे मिलेगी MBBS सीट, ये कॉलेज करते हैं Admission appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment