Muzaffarpur Airport: मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डे से जल्द ही विमान सेवा शुरू होने की उम्मीद है. इसके लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) और बिहार सरकार के बीच समझौता हो चुका है. शुरुआत में छोटे विमानों की उड़ान शुरू करने की योजना है, क्योंकि एयरपोर्ट के विस्तार में जमीन अधिग्रहण को लेकर ग्रामीणों का विरोध सामने आया है.
हवाई अड्डा विस्तार में जमीन अधिग्रहण बनी चुनौती
फिलहाल पताही एयरपोर्ट 101 एकड़ जमीन पर स्थित है. बड़े विमानों की सेवा के लिए 475 एकड़ अतिरिक्त जमीन की जरूरत पड़ेगी. करीब तीन महीने पहले तीन सीओ की टीम ने इस क्षेत्र का संयुक्त सर्वे कर इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी थी. इस रिपोर्ट के आधार पर जिला अवर निबंधक को अधिग्रहित की जाने वाली जमीन का एमवीआर (मिनिमम वैल्यू रेट) तय करने का निर्देश दिया गया. इसमें व्यवसायिक, आवासीय, एक फसली और दो फसली जमीन के अलग-अलग रेट निर्धारित किए जा रहे हैं.
ग्रामीणों ने किया जमीन अधिग्रहण का विरोध
जैसे ही अधिग्रहण की प्रक्रिया की बात सामने आई, पताही और आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. उनका कहना है कि अगर जमीन ली गई, तो कई गांव प्रभावित होंगे और लोग अपनी जमीन और घरों से बेघर हो जाएंगे. इस विरोध को देखते हुए सरकार अब छोटे विमानों से सेवा शुरू करने की दिशा में काम कर रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
AAI की टीम ने किया निरीक्षण
हाल ही में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की एक टीम दिल्ली से मुजफ्फरपुर पहुंची और पताही एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. टीम ने हवाई सेवा की संभावनाओं पर रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपी. रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार और AAI के बीच समझौता हुआ और छोटे विमानों की उड़ानों को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है.
(मानसी सिंह की रिपोर्ट)
इसे भी पढ़ें: Indian Railways: अब अफ्रीकी ट्रेनों को दौड़ाएगा बिहार में बना इंजन, जानिए भारतीय रेल कैसे रच रहा इतिहास?
The post Muzaffarpur Airport: बिहार को मिलेगा नया एयरपोर्ट, इस हवाई अड्डे से जल्द शुरू होगी उड़ान सेवा appeared first on Prabhat Khabar.