मां या धरती मां के नाम एक पौधे जरूर लगायें : डीसी

India369_Team

सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के सफल संचालन को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई. बैठक में अभियान की रूपरेखा पर चर्चा हुई. बताया गया कि यह पर्यावरण संरक्षण को समर्पित यह अभियान पांच जून से शुरू किया गया है, जो 30 सितंबर तक चलेगा. उपायुक्त ने नागरिकों से अपील की कि अपनी मां या धरती मां के नाम कम से कम एक पौधे अवश्य लगायें. उन्होंने निर्देश दिया कि पिछले वर्ष लगाये गये पौधों की स्थिति की रिपोर्ट भी उपलब्ध करायें, ताकि उनकी देखभाल की समीक्षा हो सके. अभियान के सफल संचालन के लिए जिले में जिला पौधरोपण समिति का गठन किया गया है. समिति में वन विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास, मनरेगा, पंचायत समेत अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हैं. बैठक में तय किया गया कि पौधरोपण कार्य स्कूलों, कॉलेजों , धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों, स्मार्ट पार्कों, राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों के किनारे, अमृत सरोवरों, नहरों, नदी किनारे, जलस्रोतों तथा ग्रामीण क्षेत्रों की बंजर भूमि पर किया जायेगा. उपायुक्त ने सभी विद्यालयों के बच्चों को निर्देशित करने की बात कही. ग्रामीण विकास अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना एवं दीदी बगिया योजना के तहत पेड़ लगायें. उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर अभियान को व्यापक और प्रभावी तरीके से संचालित करने के निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल पौधे लगाने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य धरती मां के प्रति सम्मान प्रकट करना, पर्यावरण संरक्षण, जलवायु संतुलन है. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी शशांक शेखर सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी दयानंद कार्जी, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथलेश केरकेट्टा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post मां या धरती मां के नाम एक पौधे जरूर लगायें : डीसी appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment