मुकेश अंबानी के दोनों बेटे बने भारत के सबसे अमीर व्यक्ति, जानें कितनी है संपत्ति

India369_Team

Akash Anant Ambani Net Worth: मुकेश अंबानी के दोनों बेटे आकाश अंबानी और अनंत अंबानी अब संयुक्त रूप से भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं. यह जानकारी हाल ही में 360 वन वेल्थ और क्रिसिल द्वारा जारी एक रिपोर्ट में सामने आई है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि देश के सबसे धनी लोग कौन हैं और किस सेक्टर से वे ताल्लुक रखते हैं.

Akash Anant Ambani Net Worth: 3.59 लाख करोड़ रुपये

इस रिपोर्ट के अनुसार आकाश और अनंत अंबानी की कुल संपत्ति 3.59 लाख करोड़ रुपये है, जिससे वे सबसे ऊपर पहुंच गए हैं. यह संपत्ति मुख्य रूप से रिलायंस इंडस्ट्रीज के टेलीकॉम, रिटेल और एनर्जी बिजनेस से जुड़ी है, जिसमें दोनों की सक्रिय भागीदारी है.

2013 सेल्फ-मेड इंडियंस की सूची

360 वन वेल्थ और क्रिसिल की रिपोर्ट में 2013 भारतीयों को शामिल किया गया है, जिन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर संपत्ति बनाई है. इनकी कुल संपत्ति लगभग 100 लाख करोड़ रुपये है, जो भारत की जीडीपी का लगभग एक-तिहाई है. सूची में उन्हीं लोगों को शामिल किया गया है, जिनके पास कम से कम 500 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

टॉप शहरों की भागीदारी

भारत का सबसे बड़ा फाइनेंशियल हब अब मुंबई बन चुका है, जहां 577 अमीरों की संपत्ति देश की कुल निजी संपत्ति का 40% हिस्सा है. इसके बाद दिल्ली (17%), बेंगलुरु (8%), और अहमदाबाद (5%) का स्थान है.

युवा उद्यमियों की मौजूदगी

रिपोर्ट में बताया गया है कि 40 साल से कम उम्र के 143 युवा ऐसे हैं, जिन्होंने खुद की संपत्ति बनाई है. इनमें से कई लोग डिजिटल और स्टार्टअप वेंचर चला रहे हैं. भारतपे के सह-संस्थापक शाश्वत नकरानी केवल 27 वर्ष की उम्र में इस सूची के सबसे युवा सदस्य हैं.

अरबपति वर्ग की स्थिति

देश में 161 व्यक्ति ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति 100 अरब रुपये से ज्यादा है. वहीं, 169 लोगों की संपत्ति 50 से 100 अरब रुपये के बीच है. रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा ग्रुप और अदाणी ग्रुप जैसे प्रमुख कॉर्पोरेट घरानों के प्रमोटर्स के पास कुल 36 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है.

इसे भी पढ़ें: Luxury Brands: मंदी की आहट में अमीरी का ठाठ! लग्जरी ब्रांड्स की बल्ले-बल्ले

महिलाओं की बढ़ती हिस्सेदारी

भारत की कुल निजी संपत्ति में महिलाओं की हिस्सेदारी 24% है. फार्मा सेक्टर में यह भागीदारी 33% तक पहुंच चुकी है. ईशा अंबानी भारत की सबसे अमीर महिला बनी हुई हैं. कुल 72 महिलाएं ऐसी हैं, जिन्होंने खुद की कंपनियां शुरू कीं या बिजनेस वैल्यू बनाई. इनमें से 21 पहली पीढ़ी की उद्यमी हैं.

इसे भी पढ़ें: एयर इंडिया हादसे में पॉलिसी होल्डर्स के साथ नॉमिनी की भी मौत, किसे मुआवजा दें बीमा कंपनियां

The post मुकेश अंबानी के दोनों बेटे बने भारत के सबसे अमीर व्यक्ति, जानें कितनी है संपत्ति appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment