मोटोरोला एज 60 5G स्मार्टफोन 10 जून को लॉन्च होगा:50 मैगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 5500mAh बैटरी मिलेगी, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹24,999

India369_Team

टेक कंपनी मोटोरोला 10 जून को एज 60 सीरीज में नया स्मार्टफोन मोटोरोला एज 60 लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में ये तीसरा मोबाइल होगा। इससे पहले कंपनी भारत में एज 60 स्टाइलस, एज 60 फ्यूजन और एज 60 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। मोटोरोला ने अपकमिंग मोबाइल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स ऑफिशियल वेबसाइट पर रिवील कर दिए हैं। फोन में 50 मैगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 5500mAh बैटरी और मीडिया डायमेंसिटी 7400 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। मोटोरोला ऐज 60 को भारतीय बाजार में एज 60 फ्यूजन से ऊपर की रेंज में रखा जा सकता है। ऐज 60 फ्यूजन की शुरुआती कीमत 22,999 रुपए है। ऐसे में एज 60 की कीमत 24,999 रुपए हो सकती है। मोटोरोला एज 60 भारत में पैनटोन शेमरॉक और पैनटोन जिब्राल्टर सी कलर में बिकेगा।
source

Share This Article
Leave a Comment