मध्य प्रदेश में दो लाख से अधिक लोग मिले जो सिकल सेल पीड़ित बच्चों को दे सकते थे जन्म

India369_Team

World Sickle Cell Awareness Day 2025: मध्य प्रदेश में सिकल सेल एनीमिया की पहचान के लिए घर-घर जांच में 29 हजार रोगियों और 2.04 लाख वाहकों की पहचान हुई है। वाहकों को चिह्नित करने के बाद उनका आपस में विवाह रोकने और संतानों की गर्भ में ही जांच कराने जैसे प्रयासों से बीमारी को आने वाली पीढ़ी में पहुंचने से रोका जा सकेगा।
source

Share This Article
Leave a Comment