Bihar Monsoon Alert: पटना बिहार में दक्षिण-पश्चिमी मानसून की दस्तक का काउंट-डाउन शुरू हो गया है. मंगलवार की रात से लेकर बुधवार की शाम तक बिहार में मानसून के दस्तक देने के आसार बढ़ गये हैं. आइएमडी पटना के अनुसार बिहार में मानसून के प्रवेश के लिए मौसमी दशाएं अनुकूल बन रही हैं. राज्य में नमी युक्त पुरवैया लगातार शक्तिशाली होती जा रही है. मानसून के आगमन के दौरान वातावरण में बढ़ी हुई नमी, निम्न स्तर पर पूर्वी और पश्चिमी हवाओं का सम्मिश्रण, तापमान के उच्च स्तर 30-40 डिग्री रहेगी.
बिहार में कई स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की आशंका
आइएमडी पटना 17 जून को राज्य के पश्चिमी,पूर्वी भाग, उत्तर-मध्य और दक्षिण-मध्य बिहार में कई स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की आशंका है. कुछ एक जगहों पर आंधी-पानी की स्थिति बन सकती है. इस दौरान राज्य में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चल सकती है. आइएमडी ने इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. सोमवार को राज्य के कुछ हिस्सों में आंधी-पानी की घटनाएं हुई हैं. इससे राज्य का उच्चतम तापमान तुलनात्मक रूप से आंशिक रूप से गिरा. हालांकि आद्रता युक्त हवा की वजह से कई जगहों पर गर्मी असहनीय महसूस हुई .
सीवान में हल्की बारिश से मिली राहत
सीवान में सोमवार को दिनभर आकाश में बादल छाये रहे. भोजपुर जिले के कई प्रखंडों में झमाझम बारिश हुई. वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. पिछले दिनों से जिला का तापमान 40- 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता था. सोमवार को अधिकतम तापमान 37 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तापमान में आई गिरावट से लोग राहत महसूस कर रहे है. वहीं भागलपुर में शाम को अचानक बूंदा-बांदी से मौसम सुहाना हो गया. अचानक बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है.
भागलपुर में 46 मिलीमीटर हुई झमाझम बारिश
भागलपुर शहर समेत जिले के कई जगहों पर सोमवार को झमाझम बारिश हुई. भीषण गर्मी व उमस झेल रहे लोगों को राहत मिली. दिन का अधिकतम तापमान 10 डिग्री कम होकर 28.4 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं सुबह के समय न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री रहा. हवा में अधिकतम नमी की मात्रा 74 रही. 6.4 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. शहर में करीब 46.1 मिलीमीटर बारिश हुई.
झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से पहुंचायी राहत
कटिहार में सोमवार को मानसून के दस्तक देते ही मौसम ने अचानक करवट ले ली. तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश ने पूरे इलाके को भिगो दिया. जिससे लगातार झुलसाने वाली गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली है. अचानक आये तेज हवा और बारिश ने वातावरण को ठंडा कर दिया. बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने भी आगामी कुछ दिनों तक और बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम में हुए इस परिवर्तन से पूरे इलाके में सुकून का माहौल है. लोग खुले आसमान के नीचे राहत की सांस ले रहे हैं.
Also Read: Flood in bihar: बिहार के बागमती नदी में आयी बाढ़, पानी की तेज धार में बह गया पुल, आवागमन ठप
The post बिहार में मानसून का काउंट डाउन शुरू, अगले 48 घंटे में मानसून की होगी जोरदार इंट्री appeared first on Prabhat Khabar.