खरवार स्वाभिमान बचाओ सह हुंकार महासम्मेलन का आयोजन संवाददाता, पटना भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने रविवार को ‘खरवार स्वाभिमान बचाओ सह हुंकार महासम्मेलन’ में स्वतंत्रता सेनानी नीलांबर-पीतांबर की वीरगाथा का उल्लेख करते हुए एलान किया कि प्रदेश में इन शहीद भाइयों के सम्मान में भव्य स्मारक का निर्माण कराया जायेगा.खरवार जनजाति समन्वय समिति बिहार द्वारा पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ जायसवाल ने कहा कि खरवार समाज ने देश की आजादी की लड़ाई में अहम योगदान दिया है. नीलांबर और पीतांबर ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आवाज बुलंद की थी और अपने प्राणों की आहुति दे दी. ऐसे महावीरों को अब तक वह सम्मान नहीं मिला, जिसके वे हकदार थे. स्मारक का स्थान और स्वरूप तय करने को लेकर जल्द निर्णय लिया जायेगा. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी खरवार समाज के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया. डिप्टी सीएम ने कहा कि खरवार महासम्मेलन सामाजिक समरसता, स्वाभिमान और संगठन की भावना को मजबूत करता है. इस कार्यक्रम का संचालन श्रवण कुमार खरवार ने किया.मौके पर विधायक संजीव चौरसिया, प्रदेश मंत्री संजय गुप्ता, महाशंकर खरवार, राकेश खरवार, शशिकांत खरवार, शैलेश खरवार, विनोद खरवार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post नीलांबर-पीतांबर के नाम पर बनेगा स्मारक : डॉ दिलीप appeared first on Prabhat Khabar.