आसनसोल निगम में जल परियोजना को लेकर बैठक

India369_Team

आसनसोल.

आसनसोल नगर निगम में सोमवार को जल परियोजना और पाइपलाइन विस्तार को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता मेयर विधान उपाध्याय ने की. बैठक में नगर निगम के आयुक्त और जल विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे.

तीन आइजी बनकर तैयार, दो पर काम जारी

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मेयर विधान उपाध्याय ने बताया कि बैठक में विशेष रूप से पांच आईजी (इंटेक घाट) में से तीन के पूर्ण होने और शेष दो की प्रगति की समीक्षा की गयी. साथ ही पाइपलाइन के टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब यह देखा जा रहा है कि किन क्षेत्रों में कार्य तेजी से शुरू किया जा सकता है.

उन्होंने बताया कि शहर के उन इलाकों में प्राथमिकता के आधार पर पाइपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा है, जहां पानी की समस्या अधिक है. इनमें जामुड़िया, कुल्टी और आसनसोल के अन्य प्रभावित इलाके शामिल हैं. मेयर ने आश्वस्त किया कि वर्ष 2025 के अंत तक इन सभी क्षेत्रों में जल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने का लक्ष्य रखा गया है और निगम इस दिशा में तेजी से कार्य कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post आसनसोल निगम में जल परियोजना को लेकर बैठक appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment