कोलकाता. इस्कॉन के प्रमुख केंद्र श्रीधाम मायापुर में रथयात्रा की तैयारियां तेज हो गयी हैं. 27 जून को दोपहर दो बजे राजापुर जगन्नाथ मंदिर से रथयात्रा शुरू होगी, जो उसी दिन शाम तक पांच किलोमीटर की दूरी तय कर श्रीधाम मायापुर स्थित चंद्रोदय मंदिर पहुंच जायेगी. श्रीधाम मायापुर में इस बार पंचतत्व मंदिर में भगवान जगन्नाथ की मौसी का घर होगा, जहां वह आगामी पांच जुलाई तक प्रवास करेंगे. पांच जुलाई को उल्टी रथयात्रा का आयोजन होगा, जो श्रीधाम मायापुर से पुन: पांच किलोमीटर की दूरी तक कर उसी दिन राजापुर जगन्नाथ मंदिर पहुंच जायेगी. एक विज्ञप्ति के जरिये यह जानकारी इस्कॉन के प्रवक्ता रसिक गौरांग दास ने दी. श्री दास के मुताबिक, 27 जून से पांच जुलाई के बीच पंचतत्व मंदिर में बने अस्थायी गुंडिचा मंदिर में ही छप्पन भोग, दीपदान, जगन्नाथ अष्टकम स्त्रोत पाठ, भजन-कीर्तन, नृत्य-गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लगातार आयोजन होगा. बताया गया है कि 29 जून को चंद्रोदय मंदिर के प्रांगण में ही बच्चों के लिए एक छोटी रथयात्रा का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मायापुर : 27 की रथयात्रा की तैयारी तेज, उल्टी रथयात्रा पांच जुलाई को appeared first on Prabhat Khabar.