मणिपुर: प्रतिबंधित संगठन के चार उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार जब्त

India369_Team

मणिपुर के इंफाल ईस्ट जिले में प्रतिबंधित संगठन प्रेपक (पीआरओ) के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से हथियार एवं गोलाबारूद का जखीरा जब्त किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

गिरफ्तार उग्रवादियों की पहचान थिंगबैजम फिलिप सिंह, लौरेम्बम कुमार मेइती, लैशराम हरिदास और युमनाम आकाश सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि उग्रवादियों को रविवार को जिले के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार उग्रवादियों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर जिले के कालिका की तलहटी में तलाश अभियान चलाया गया और हथियारों एवं गोलाबारूद का जखीरा जब्त किया गया।

बयान में कहा गया है कि हथियारों में चार सेल्फ-लोडिंग राइफल और 10 मैगजीन, एक लाइट मशीन गन, एक .303 मॉडिफाइड स्नाइपर और दो मैगजीन, 82 कारतूस, पांच हथगोले और नौ डेटोनेटर (बम) शामिल हैं।

source

Share This Article
Leave a Comment