Mangalsutra Ring Design: बदलते फैशन के साथ मंगलसूत्र रिंग का करे इस्तेमाल, सब करेंगे तारीफ 

India369_Team

Mangalsutra Ring Design: फैशन में महिलाएं कभी भी पीछे नहीं रहना चाहती है.ऐसे में शादी शुदा महिलाएं आज एक समय में मंगल सूत्र को गले में पहनने के बजाय हर जगह पहनना पसंद करती हैं.ऐसे में आपको बताएं कि महिलाएं मंगलसूत्र को अब अंगूठी के तौर पर पहनना ज्यादा पसंद कर रही हैं.ऐसे में कुछ मंगलसूत्र के डिजाइन है जो कि आपको बेहद पसंद आएंगे.इस  आर्टिकल में आपको बताते है कि कौन सी डिजाइन को आप कहां पहन सकते हैं.

ब्लैक मोती रिंग

मंगल सूत्र में काले मोतियों का इस्तेमाल होता है.ऐसे में अगर आप वर्किंग महिला हैं तो इस मंगलसूत्र के काले मोतियों को अंगूठी में लगाकर इसे पहन सकते हैं.ये सिम्पल होता है और काफी खूबसूरत भी.

ring 2
Ring 2

स्टोन रिंग

रिंग जितनी सिम्पल होती है उतनी ही ज्यादा खूबसूरत लगती है.ऐसे में ब्लैक और गोल्डन स्टोन में भी रिंग बनवा कर आप  पहन सकती हैं.जो आपके फैशन टेस्ट को बखूबी बताएगा.

ring 1
Ring 1

पाम मंगलसूत्र

पाम मंगलसूत्र आज के समय में बहुत ज्यादा चलन में है.शादी में जान के समय गले में पहनने के लिए बहुत सारी चीजें होती हैं लेकिन हाथ खाली रह जाता है, तो आप पाम मंगलसूत्र को हाथ में पहन सकते हैं ये खूबसूरत भी लगेगा और फैशन में भी कोई कमी नहीं रखेगा.

palm
Palm

हीरे का मंगलसूत्र

अधिकांश लोग सोने क मंगलसूत्र पहनते हैं लेकिन अगर मंगलसूत्र को अंगूठी की तरह पहनना है तो आप काले मोतियों के बीच में हीरे को लगा कर भी एक खूबसूरत रिंग के डिजाइन को बनवा सकते हैं.

ring 3
Ring 3

यह भी पढ़ें: Wedding Destination: आधा झारखंड नहीं जनता डेस्टिनेशन वेडिंग की ये खूबसूरत जगह, जान लिया तो हो जाएंगे हैरान

यह भी पढ़ें: Celebrity Mehndi Design: ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन लगाने के बाद हर कोई हो जाएगा आपका दीवाना 

The post Mangalsutra Ring Design: बदलते फैशन के साथ मंगलसूत्र रिंग का करे इस्तेमाल, सब करेंगे तारीफ  appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment