Maang Tikka Design: पिया जी दिलवाएंगे ये मांग टीका तो हर कोई करेगा तारीफ 

India369_Team

Maang Tikka Design: महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि वो कितनी खूबसूरत लग रही हैं किसी भी शादी का सीजन हो या फिर किसी फंक्शन में जाना हो हर तरह से तैयार होना चाहिए. गहनों की शौकीन हर महिला है ऐसे में महिलाएं अपने सर को भी उतना ही सजाना छाती है जितना कि बाकी शरीर कि हिस्सों को. सुहागिन महिला के लिए मांग का टीका बहुत ही जरूरी होता है. मांग टीका में कई सारे डिजाइन मार्केट में मौजूद हैं लेकिन उसमे चुनना बेहद ही मुश्किल हो जाता है. ऐसे में इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कौन सी है वो डिजाइन. 

सॉलिड मांग टीका 

सोने का मांग टीका में सबसे बेहतर डिजाइन होता है सॉलिड मांग टीका. ये राउन्ड शेप में होता है. इसके नीचे में ढेर सारे सोने के ही मोती लगे होते हैं. ये शादी के समय में महिलाएं जरूर पहनती हैं. इसे अक्सर नई नवेली दुल्हनों को जरूर चढ़ाया जाता है. 

solid
Image: freepik

ट्रैंगल मांग टीका 

मार्केट में कई तरह के डिजाइन मिलते हैं, ऐसे में एक ट्रैंगल मांग टीका का डिजाइन काफी ज्यादा फेमस है. ये मांग टीका अक्सर महिलाओं के द्वारा किसी पूजा या फिर फंक्शन में पहने दिखाई देती हैं. 

triangle
Image: freepik

सिंगल स्टोन मांग टीका 

ये मांग टीका कुमारी लड़कियां हर जगह पहनती हैं. ये दिखने में भी काफी खूबसूरत होता है. इसके साथ ही ये बहुत ही हल्का होता है. 

mang tika
Instagram

कुंदन वर्क मांग टीका 

कुंदन वर्क का मांग टीका महिलाओं को काफी ज्यादा पसंद आता है. ये अभी काफी ज्यादा चलन में भी है. ये पहनने के  बाद महिलाओं की खूबसूरती बढ़ जाती है. 

kundan
Image: freepik

राजस्थनी मांग टीका 

राजस्थान कि महिलाएं एक अलग तरह का मांग टीका पहनती हैं. जो की दिखन में काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है. 

rajshthan
Image: freepik

बंगाली मांग टीका 

बंगाल कि महिलाएं आपनी शादी के समय में सोने का मांग टीका पहनती हैं. ये मांग टीका आधे चांद के आकार का होता है. इसके साथ इसमें निचके एक छोटी झुमकी भी लगी होती है. जो की दुल्हन की खूबसूरती को बढ़ा देते हैं.

bangaali
Image: freepik

The post Maang Tikka Design: पिया जी दिलवाएंगे ये मांग टीका तो हर कोई करेगा तारीफ  appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment