Ludhiana By Election Result 2025 : पंजाब में लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतों की गिनती सोमवार सुबह आठ बजे से जारी है. चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, पहले दौर की मतगणना में आप के संजीव अरोड़ा कांग्रेस के भारत भूषण आशु से 1269 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के जीवन गुप्ता तीसरे स्थान पर हैं.
आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के जनवरी में निधन के बाद लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट खाली हो गई थी. इसलिए यहां चुनाव आवश्यक हो गया था. एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि खालसा महिला कॉलेज को मतगणना केंद्र बनाया गया है जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतगणना 14 चरण में होगी.
Ludhiana West (Punjab) Assembly by-election | As per official trends by Election Commission, AAP's Sanjeev Arora leading over Congress' Bharat Bhushan Ashu by 1269 votes in the first round of counting. BJP's Jiwan Gupta trailing in third position. pic.twitter.com/X1j2JQCuRe
— ANI (@ANI) June 23, 2025
उपचुनाव के लिए 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर 19 जून को उपचुनाव कराया गया. चुनाव में 51.33 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो 2022 के विधानसभा चुनाव में दर्ज 64 प्रतिशत मतदान से काफी कम है. उपचुनाव के लिए 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट से किस पार्टी ने किसे उम्मीदवार बनाया
उपचुनाव में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप), कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के बीच रहा. आप ने उपचुनाव के लिए राज्यसभा सदस्य और लुधियाना के उद्योगपति 61 साल के संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया. वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस ने पूर्व मंत्री और पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष 51 साल के भारत भूषण आशु पर दांव लगाया. बीजेपी ने पार्टी की पंजाब इकाई की कोर कमेटी के सदस्य वरिष्ठ नेता जीवन गुप्ता को मैदान में उतारा, जबकि शिअद ने वकील और लुधियाना बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष परोपकार सिंह घुम्मण को अपना उम्मीदवार बनाया.
The post Ludhiana By Election Result 2025 : लुधियाना उपचुनाव में आप आगे, कांग्रेस दूसरे स्थान पर, बीजेपी तीसरे स्थान पर appeared first on Prabhat Khabar.