सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मारा गया एसीएम रैंक का माओवादी रवि, ग्रेनेड लॉन्चर चलाने में था एक्सपर्ट

India369_Team

पुलिस का ऐसा मानना है कि सभी माओवादी ग्रेनेड लांचर चलाने में एक्सपर्ट नहीं होते है, इसके लिए उन्हें विशेष ट्रेनिग भी दी जाती है। रवि के मारे जाने से पहले ही कमजोर हो चुके माओवादियों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। बताया गया कि रवि पहले दड़केसा दलम में था, जो अब मलाजखंड में सक्रिय भूमिका निभा रहा था।
source

Share This Article
Leave a Comment