कोहली, रोहित या अश्विन नहीं हैं, लेकिन इस खिलाड़ी की चुनौती सबसे बड़ी, इंग्लिश कैप्टन स्टोक्स ने बताया

India369_Team

Ben Stokes on IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें नहीं लगता कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन की गैर मौजूदगी से भारतीय टीम कमजोर नहीं हुई है क्योंकि उसके पास इस कमी को पूरा करने के लिये प्रतिभा का भंडार है. बदलाव के दौर से गुजर रही भारतीय टीम शुक्रवार को यहां शुरू हो रहे पहले टेस्ट के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला का आगाज करेगी. कोहली, रोहित और अश्विन के संन्यास के बाद यह शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम का पहला मुकाबला होगा.

स्टोक्स ने पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘काफी कुछ कहा जा रहा है कि विराट नहीं है, रोहित नहीं है और अश्विन नहीं है लेकिन इसके यह मायने नहीं है कि भारत के खिलाफ यह पहले से आसान मुकाबला होगा. भारतीय क्रिकेट के पास प्रतिभा का भंडार है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘विराट, रोहित और अश्विन ने देश के लिये शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि उनकी जगह लेने वाले खिलाड़ियों के सामने बल्लेबाजी या गेंदबाजी करना आसान होगा.’’

तीनों बड़े नाम, लेकिन इनके न होने से चुनौती आसान नहीं

स्टोक्स ने कहा, ‘‘हमने आईपीएल में काफी समय बिताया है और हमें पता है कि भारत में प्रतिभा की कमी नहीं है. ये तीनों बहुत बड़े नाम हैं जिन्होंने देश के लिये शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन इनके नहीं होने से चुनौती आसान नहीं होगी.’’ उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिये जसप्रीत बुमराह का सामना करना काफी चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन उनकी टीम एक खिलाड़ी पर ही फोकस नहीं करेगी.

बुमराह सबसे बड़ी चुनौती होंगे

उन्होंने कहा, ‘‘बुमराह उनके आक्रमण की अगुवाई करेंगे और वह शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं और क्रिकेट में जीतने के लिये टीम को अच्छा खेलना होता है.’’ स्टोक्स ने कहा, ‘‘लेकिन हमें पता है कि बुमराह शानदार गेंदबाज है. उसका रिकॉर्ड यह साबित करता है कि वह हर जगह अच्छा प्रदर्शन करता है. उसे खेलना चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन भारत के हर गेंदबाज को खेलना चुनौतीपूर्ण होने वाला है. हम एक खिलाड़ी पर फोकस नहीं करेंगे.’’

इंग्लिश बल्लेबाजी में तीसरे नंबर ओली पोप क्यों?

उन्होंने यह भी कहा कि तीसरे नंबर के लिये जैकब बेथेल पर ओली पोप को तरजीह देना उनके लिये कठिन नहीं था चूंकि उन्होंने आखिरी टेस्ट में 171 रन बनाये थे. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे किसी खिलाड़ी को चुनना कठिन नहीं होता जिसने आखिरी पारी में 170 रन बनाये हों. जब से मैं कप्तान हूं , उसने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 40 से अधिक की औसत से रन बनाये हैं.’’

आसान नहीं कप्तान गिल की राह, इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में देनी होगी अग्निपरीक्षा, पहले टेस्ट में कैसी रहेगी तैयारी?

ये IPL ट्रॉफी से भी बड़ी उपलब्धि, शुभमन गिल ने बताया; इंग्लैंड में टूर्नामेंट जीतना क्यों है अहम 

IPL 2025 फाइनल ने बनाया नया कीर्तिमान, ध्वस्त हुए व्यूअरशिप के अब तक के सभी रिकॉर्ड

The post कोहली, रोहित या अश्विन नहीं हैं, लेकिन इस खिलाड़ी की चुनौती सबसे बड़ी, इंग्लिश कैप्टन स्टोक्स ने बताया appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment