Khan Sir का खास भोज: शादी का भोज सिर्फ बेटियों के नाम! लड़कों के लिए है यह अलग इंतजाम…

India369_Team

Khan Sir: पटना के चर्चित शिक्षक खान सर अपने खास अंदाज़ और विद्यार्थियों से जुड़ेपन के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने विवाह का पहला भव्य रिसेप्शन 2 जून को आयोजित किया था, जिसमें देशभर से शिक्षक, नेता और गणमान्य लोग शामिल हुए थे. लेकिन इस समारोह में उनके सबसे करीबी स्टूडेंट्स को ही आमंत्रण नहीं मिला था. तभी से खान सर के छात्रों, खासकर ऑफलाइन बैच के विद्यार्थियों के बीच एक ही मांग गूंज रही थी- “सर, हमें भी भोज चाहिए!”

खान सर ने वादा किया पूरा

इस मांग को खान सर ने गंभीरता से लिया और सार्वजनिक रूप से वादा किया कि वे जल्द ही अपने छात्रों के लिए विशेष भोज का आयोजन करेंगे. हालांकि, छात्रों की बड़ी संख्या को देखते हुए बार-बार तारीख बदलती रही. पहले 6 जून, फिर 13, फिर 16 और अब अंततः 20 जून को छात्राओं के लिए भोज की फाइनल डेट तय कर दी गई है.

शाम 5 बजे से शुरू होगा भोज

इस भोज को लेकर सबसे बड़ा सरप्राइज यह रहा कि पहले चरण में केवल छात्राओं को आमंत्रित किया गया है. आयोजन स्थल पटना के अशोक राजपथ स्थित अंजुमन इस्लामिया हॉल में तय किया गया है, जहां 20 जून की शाम 5 बजे से भोज शुरू होगा. इसमें खान सर के कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाली तमाम छात्राएं शामिल होंगी. कार्ड बांट दिए गए हैं और सोशल मीडिया पर छात्राओं की प्रतिक्रिया वाले वीडियो भी वायरल हो रहे हैं.

तो लड़कों का क्या?

खान सर ने स्पष्ट किया है कि लड़कों के लिए अलग दिन भोज आयोजित किया जाएगा, जिसकी संभावित तारीख 25 जून बताई जा रही है. खान सर ने खुद कहा, “इतनी भीड़ में व्यवस्था बनाए रखना जरूरी है, इसलिए हमें दो हिस्सों में आयोजन करना पड़ा.” खास बात यह है कि खान सर ने यह भोज सिर्फ एक परंपरा निभाने के लिए नहीं, बल्कि अपने छात्रों के प्रेम और समर्थन को सम्मान देने के लिए रखा है. जैसा कि वे खुद कहते हैं- “जो कुछ भी हूं, अपने स्टूडेंट्स की बदौलत हूं.”

Also Read: गयाजी में फल्गु नदी ने मचाई तबाही, तेज बहाव में बहे पिता-पुत्र, 18 लोगों का रेस्क्यू

The post Khan Sir का खास भोज: शादी का भोज सिर्फ बेटियों के नाम! लड़कों के लिए है यह अलग इंतजाम… appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment