Kaliganj Bypoll Result 2025 : पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में कालीगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी है. यहां पहले राउंड के बाद टीएमसी आगे है. अलीफा अहमद तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार 2715 वोट से आगे चल रहीं हैं. दूसरे स्थान पर कांग्रेस है जबकि तीसरे स्थान पर बीजेपी नजर आ रही है.
निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘कालीगंज सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह करीब आठ बजे शुरू हुई.’’ कालीगंज में उपचुनाव 19 जून को हुआ था और 60.32 प्रतिशत मतदान हुआ था.
STORY | Bengal: Counting underway for Kaliganj bypoll
READ: https://t.co/VEq9dqy5OY https://t.co/KXRW3vtu9L
— Press Trust of India (@PTI_News) June 23, 2025
कालीगंज विधानसभा सीट पर किस पार्टी ने किसे बनाया उम्मीदवार?
फरवरी में टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) के विधायक नसीरुद्दीन अहमद के अचानक निधन के कारण उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था. उनकी 38 साल की बेटी अलीफा अहमद तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर इस सीट से किस्मत आजमा रहीं हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आशीष घोष को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार काबिल उद्दीन शेख मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के समर्थन से चुनाव मैदान में हैं.
The post Kaliganj Bypoll Result 2025 : कालीगंज विधानसभा सीट से टीएमसी आगे, कांग्रेस दूसरे स्थान पर, बीजेपी तीसरे स्थान पर appeared first on Prabhat Khabar.