JSSC recruitment 2025 : झारखंड एसएससी करेगा माध्यमिक आचार्य के 1373 पदों पर नियुक्ति

India369_Team

JSSC recruitment 2025 : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से माध्यमिक आचार्य के 1373 विभिन्न पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन पदों को झारखंड प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (जेटीएमएसीसीई) 2025 के माध्यम से भरा जायेगा.

पदों का विवरण

माध्यमिक आचार्य के कुल 1373 पदों में राजनीतिशास्त्र के 221, समाजशास्त्र के 159, मनोविज्ञान के 53, मानवशास्त्र के 21, दर्शनशास्त्र के 19, गृह विज्ञान के 96, भूगर्भशास्त्र के 32, एआई एवं कोडिंग के 54, साइबर सिक्योरिटी एवं डेटा साइंस के 54 पदों पर आवेदन मांगे गये हैं. साथ ही कंप्यूटर साइंस के 131, अप्लाइड इंग्लिश के 54, उर्दू के 92, संथाली के 83, बांग्ला के 25, मुंडारी के 16, हो के 26, कुडुख के 24, कुरमाली के 10, नागपुरी के 21, पंचपरगानिया के 10, खोरठा के 18, उड़िया के 4 एवं
माध्यमिक के 150 पदों पर भर्ती की जायेगी.

इसे भी पढ़ें : Ordnance Factory Chanda recruitment 2025 : ऑर्डनेंस फैक्ट्री चंदा में डेंजर बिल्डिंग वर्कर के 135 पद

आवश्यक योग्यता

मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से राज्य के सरकारी विद्यालयों में माध्यमिक (सेकेंडरी, कक्षा 9-12) स्तर पर पढ़ाये जानेवाले विषयों में से संबंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से पोस्ट ग्रेजुएशन या राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्यताप्राप्त संस्थान से बीएड/ बीएएड/ बीएससीएड आदि डिग्री प्राप्त उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. पद के अनुसार तय योग्यता का विवरण जानने के लिए अधिसूचना देखें.

आयु सीमा

आवेदन करनेवाले अभ्यर्थी की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु सीमा के साथ इन पदों पर किसी भी प्रकार के आरक्षण का लाभ केवल झारखंड के मूल निवासी आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को दिया जायेगा.

वेतन

चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-6 के अनुसार 35,400 से 1,12,400 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर बहाली के लिए आयोजित जेटीएमएसीसीइ-2025 परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन 17 जुलाई, 2025 तक स्वीकार किये जायेंगे.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://jssc.jharkhand.gov.in/sites/default/files/Brochure%20of%20JTMACCE-2025.pdf

The post JSSC recruitment 2025 : झारखंड एसएससी करेगा माध्यमिक आचार्य के 1373 पदों पर नियुक्ति appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment