भाषा विवाद में झामुमो के लोग कर रहे हैं नाटक : भाजपा

India369_Team

गढ़वा.

भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने कहा है कि भाषा विवाद मामले में झामुमो के लोग नाटक कर रहे हैं. झामुमो की सरकार रहते मांग पत्र झामुमो के ही लोगों द्वारा देने की नौटंकी की जा रही है. इससे यह साबित होता है कि झामुमो के लोग जनता को भ्रमित कर भाषा के नाम पर अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन गढ़वा सहित पूरे झारखंड का युवा झामुमो की राजनीति खूब समझ रहे हैं. पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार ने पिछले कार्यकाल में भी भाषा विवाद उत्पन्न किया था. बाद में भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद फैसला बदलना पड़ा था. लेकिन फिर से पलामू व गढ़वा के छात्रों व युवाओं के विरुद्ध झामुमो की साजिश स्पष्ट रूप से सामने आ गयी है. पलामू व गढ़वा के युवाओं को रोजगार से वंचित करने का यह कारनामा जनता भलीभांति समझ चुकी है. झामुमो के लोग दिखावे के लिए अपनी ही सरकार को बार-बार मांग पत्र भेजते रहते हैं, लेकिन छात्रों व युवाओं को इनकी सच्चाई समझ में आ गयी है.

पलमुआ भाषा को प्राथमिकता नहीं : हेमंत सरकार ने पलमुआ भाषा को अबतक प्राथमिकता नहीं दी है. इससे पलामू व गढ़वा के लोग काफी आहत हैं. हेमंत सरकार यदि गढ़वा व पलामू वासियों के लिए स्थानीय भाषा लागू नहीं करती है, तो भाजपा कार्यकर्ता सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे. मौके पर भाजपा नेता नवीन जायसवाल व संजय जायसवाल भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post भाषा विवाद में झामुमो के लोग कर रहे हैं नाटक : भाजपा appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment