Jharkhand Monsoon: मानसून की पहली बारिश में आसमान से बरसी मौत, पलामू और गढ़वा में वज्रपात से 4 की गयी जान, 2 घायल

India369_Team

Jharkhand Monsoon: रांची-झारखंड में आज मंगलवार को मानसून की एंट्री हो गयी. मानसून की दस्तक के साथ हुई झमाझम बारिश के दौरान वज्रपात से पलामू और गढ़वा जिले में चार लोगों की मौत हो गयी. एक बच्ची समेत दो लोग घायल भी हो गए हैं. पलामू में जहां मां-बेटी की मौत हो गयी, वहीं गढ़वा में दो की मौत और दो लोग घायल हो गए हैं.

पलामू और गढ़वा में वज्रपात का कहर

झारखंड के पलामू जिले के चैनपुर के चांदो गांव में आज जोरदार बारिश हुई. इस दौरान वज्रपात से मां-बेटी की मौत हो गयी. गढ़वा जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र में मानसून की पहली बारिश के साथ हुए वज्रपात में ईंट भट्ठा की महिला मजदूर की मौत हो गयी, जबकि एक बच्ची समेत दो लोग घायल हो गए हैं. गढ़वा जिले के रमना थाना क्षेत्र के चुन्दी के केवाल टोला निवासी 62 वर्षीय लखन भुइयां की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी.

लातेहार की थी, गढ़वा के ईंट-भट्ठा में काम करती थी मृतका

गढ़वा जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र के अमहर गांव में मंगलवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई. इस दौरान वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि एक बच्चा समेत दो लोग घायल हो गए हैं. मृतका लातेहार थाना क्षेत्र के सोहर गांव के मान कुंवर की पत्नी मंजू देवी बतायी जा रही है. घायलों में मंजू देवी की पुत्री सुरति कुमारी (5 वर्ष) एवं उत्तर प्रदेश के चोपन गांव निवासी अजय कुमार शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड के शहीद जवान सुनील धान के आश्रितों को 2.66 करोड़ की वित्तीय मदद, हेमंत सोरेन ने परिजनों का बढ़ाया हौसला

वज्रपात से 62 साल के लखन भुइयां की मौत

गढ़वा जिले के रमना थाना क्षेत्र के चुन्दी के केवाल टोला निवासी 62 वर्षीय लखन भुइयां की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. आज दोपहर लखन भुइयां के घर बाहर लगाया हुआ ढाबा पर अचानक वज्रपात होने से लखन भुइयां की मौत हो गयी. उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि लखन भुइयां की कोई संतान नहीं है. इस कारण वह किसी तरह अपना गुजर-बसर करता था. कोई सरकारी सुविधा भी नहीं मिल रही थी.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Monsoon: झारखंड में मानसून की एंट्री से बदला मौसम, यहां होगी बहुत भारी बारिश, 18 और 19 जून के लिए IMD का रेड अलर्ट

The post Jharkhand Monsoon: मानसून की पहली बारिश में आसमान से बरसी मौत, पलामू और गढ़वा में वज्रपात से 4 की गयी जान, 2 घायल appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment