Jharkhand Crime: झारखंड की ‘सोनम’ ने पति को रास्ते से हटाने के लिए उठाया खौफनाक कदम, कर दिया भरोसे का कत्ल

India369_Team

Jharkhand Crime: रंका (गढ़वा)-गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के बाहोकुदर गांव में नवविवाहित पत्नी सुनीता ने ही पति बुधनाथ सिंह को जहर देकर मार डाला था. उसने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया है. इस मामले का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह ने बताया कि पत्नी सुनीता का शादी से पहले मायके में किसी लड़के से प्रेम संबंध था. वह शादी के बाद ससुराल आने को तैयार नहीं थी. पंचायत बैठने के बाद भी वह राजी नहीं हुई. पति बुधनाथ ने ही मनाकर उसे मायके से लाया था. इसके बाद उसने समोसे में चूहा मारने की दवा देकर पति को मार डाला. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

नवविवाहिता ने ऐसे रची पति की मौत की साजिश

नवविवाहित पत्नी सुनीता रविवार को अपने पति के साथ गोदरमाना बाजार गयी थी. चुपके से उसने चूहा मारने की दवा खरीद ली. इस दौरान होटल से उसने समोसा भी खरीदा. देर शाम घर लौटकर समोसे में जहर मिलाकर पति बुधनाथ को खिला दी. समोसा खाने के बाद पति को पेट में दर्द होने लगा. बेचैनी बढ़ गयी. पत्नी ने ठीक हो जाने का बहाना बनाकर उसे सो जाने के लिए कहा. कुछ ही देर में उसके पति को मौत हो गयी.

ये भी पढे़ं: Jharkhand Monsoon: मानसून की पहली बारिश में आसमान से बरसी मौत, पलामू और गढ़वा में वज्रपात से 4 की गयी जान, 2 घायल

मृतक की मां की शिकायत पर सुनीता को जेल

सोमवार की सुबह थाना पहुंच कर मृतक बुधनाथ की मां रजमतिया कुंवर ने अपनी बहू के खिलाफ पुत्र को जहर खिलाकर जान मार देने की लिखित शिकायत की. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नवविवाहित बहू सुनीता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. एक महीना पहले 11 मई 2025 को बुधनाथ सिंह की शादी बलरामपुर (छत्तीसगढ़) जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव निवासी स्व रघुनाथ सिंह की पुत्री सुनीता के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही पत्नी सुनीता ससुराल में रहना नहीं चाहती थी. पंचायत बैठने के बाद भी वह ससुराल आने को तैयार नहीं थी. पति बुधनाथ ने ससुराल जाकर पत्नी को समझा-बुझाकर वापस लाया था.

ये भी पढे़ं: झारखंड के शहीद जवान सुनील धान के आश्रितों को 2.66 करोड़ की वित्तीय मदद, हेमंत सोरेन ने परिजनों का बढ़ाया हौसला

The post Jharkhand Crime: झारखंड की ‘सोनम’ ने पति को रास्ते से हटाने के लिए उठाया खौफनाक कदम, कर दिया भरोसे का कत्ल appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment