Israel-Iran Conflict : इजराइल और ईरान के बीच जारी संघर्ष एक सप्ताह बाद भी थमा नहीं है. शुक्रवार को भी दोनों देशों ने एक-दूसरे पर हमले किए. इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सैन्य हस्तक्षेप पर विचार कर रहे हैं, जबकि संघर्ष रोकने के लिए कूटनीतिक प्रयास भी तेज हो गए हैं. इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो शेयर किया गया है. इसमें नजर आ रहा है कि इजराइल अपने दुश्मन पर करारा वार कर रहा है. देखें वीडियो.
This is what an IAF interception of 15 Iranian UAVs launched at Israeli civilians looks like: pic.twitter.com/i2OwZ1fJgI
— Israel Defense Forces (@IDF) June 20, 2025
क्या अमेरिका ‘बंकर बस्टर’ बम करेगा यूज?
डोनाल्ड ट्रंप इस बात पर विचार कर रहे हैं कि क्या ईरान के फोर्डो यूरेनियम संवर्धन संयंत्र पर हमला किया जाए जो एक पहाड़ के नीचे स्थित है. इसे व्यापक रूप से पहुंच से बाहर बताया जाता है लेकिन अमेरिका के ‘बंकर बस्टर’ बम उसे नष्ट कर सकते हैं. ट्रंप ने कहा कि वह अगले दो सप्ताह के भीतर यह निर्णय लेंगे कि ईरान पर हमला करना है या नहीं. उन्हें अब भी इस बात की ‘पर्याप्त’ संभावना दिखती है कि बातचीत के माध्यम से ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका और इजराइल की मांगें पूरी हो सकती हैं.
⭕️DISMANTLED: 3 Surface-to-Surface Missile Launchers
3 surface-to-surface missile launchers prepared to fire a barrage of missiles towards Israel were dismantled.
Additionally, a Remotely Piloted Aircraft identified a group of Iranian soldiers, including an IRGC base… pic.twitter.com/0TE7mb8slq
— Israel Defense Forces (@IDF) June 20, 2025
जिनेवा में होगी अहम बैठक
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के अपने समकक्षों के अलावा यूरोपीय संघ के शीर्ष राजनयिक के साथ बैठक करने वाले हैं. यह बैठक जिनेवा में होगी. ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने व्हाइट हाउस में अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो और दूत स्टीव विटकॉफ से मुलाकात की और ऐसे समझौते की संभावना पर चर्चा की जिससे संघर्ष कम हो सकता है. जिनेवा के लिए उड़ान भरने से पहले अराघची ने ईरान के सरकारी टेलीविजन पर कहा कि उनका देश तब तक किसी के साथ बातचीत नहीं करना चाहता, जब तक कि इजराइल के हमले जारी रहेंगे.
The post Israel-Iran Conflict : ईरानी यूएवी को ऐसे मारकर गिरा रहा है इजराइल, देखें वीडियो appeared first on Prabhat Khabar.