एक और दिन गुजर गया और ईरान व इजरायल के बीच का तनाव अभी भी खत्म नहीं हो रहा है। ईरान पर लगातार इजरायल के ताबड़तोड़ हमले हो रहे हैं। जवाब में ईरान भी लगातार इजरायल को जवाब दे रहा है। इन सब के बीच एक ऐसी घटना लाइव टीवी पर कैप्चर हुई है, जिसने पूरी दुनिया के रौंगटे खड़े कर दिए हैं। लाइव टीवी पर एंकर हर दिन की तरह न्यूज पढ़ रही थी और इसी बीच टीवी स्टूडियो पर जबरदस्त एयरस्ट्राइक ने पूरी दुनिया का ध्यान खींच लिया। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर चेतावनी देते हुए कहा कि सभी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए! इसके तत्काल बाद ट्रंप ने शिखर सम्मेलन छोड़कर जाने का फैसला किया।
इसे भी पढ़ें: Iran में अब अमेरिका मचाएगा तबाही, मीटिंग छोड़ क्यों भागे ट्रंप, सेना पूरे Middle East को घेरने निकली?
जब ट्रंप ने जी-7 के अन्य नेताओं के साथ तस्वीर खिंचवाई, तो उन्होंने केवल इतना कहा कि मेरा वापस जाना बेहद जरूरी है। मेजबान देश कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि मैं राष्ट्रपति की मौजूदगी के लिए बहुत आभारी हूं और मैं स्थिति को समझता हूं। ईरान के सरकारी टीवी चैनल इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान न्यूज नेटवर्क ने कहा है कि उस पर इस्राइल ने हमला किया है। इसका विडियो भी वायरल हो गया। हमला तब हुआ जब महिला न्यूज एंकर लाइव शो में थीं। हमला होते ही वह खुद को बचाती दिखीं। इसके बाद जलती हुई सरकारी टीवी की इमारत के विडियो भी वायरल हो गए।
इसे भी पढ़ें: Iran के सुप्रीम लीडर की हत्या करने वाले थे नेतन्याहू, फिर ट्रंप ने ऐन वक्त पर जो किया, दुनिया हिल गई
हमले के कुछ मिनट बाद तक ऑफ एयर रहने के बाद सरकारी टीवी का प्रसारण शुरू हो गया। वहीं, न्यूक्लियर साइट्स को निशाना बनाए जाने के बीच ईरान ने संकेत दिया है कि वह परमाणु अप्रसार संधि (NPT) से बाहर निकलने की दिशा में बढ़ सकता है। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि संसद के कुछ सदस्य एक विधेयक तैयार कर रहे हैं, जिसके तहत NPT से बाहर निकलने का प्रस्ताव रखा जाएगा।
Hindi me international news के लिए जुड़ें प्रभासाक्षी से