एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस का IPO आज ओपन:निवेशक 20 जून तक बिडिंग कर सकेंगे, मिनिमम ₹14,874 इन्वेस्ट करने होंगे

India369_Team

एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का IPO आज यानी 18 जून को ओपन हो गया है। निवेशक इस इश्यू के लिए 20 जून तक बिडिंग कर सकेंगे। 25 जून को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी टोटल ₹499.60 करोड़ जुटाना चाहती है। कंपनी इश्यू में 2.25 करोड़ फ्रेश शेयर्स जारी करेगी। इस इश्यू में कंपनी के मौजूदा निवेशक या प्रमोटर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए एक भी शेयर नहीं बेचेंगे। अगर आप भी इस IPO में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप इसमें कितना निवेश कर सकते हैं… मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?
एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस ने IPO का प्राइस बैंड ₹210-₹222 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 67 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹222 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,874 इन्वेस्ट करने होंगे। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 871 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹1,93,362 इन्वेस्ट करने होंगे। इश्यू का 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व
कंपनी ने IPO का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है। एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस की स्थापना 2021 में हुई थी
एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड की स्थापना 2021 में हुई थी, जो एक B2B कंपनी है। यह कंपनी कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी से जुड़ी कंपनियों को मटेरियल खरीदने और फाइनेंस मैनेजमेंट में मदद करती है। कंपनी के कस्टमर्स में कैपेसिट इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड, जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड, एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, ईएमएस लिमिटेड, एस पी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड आदि शामिल हैं। IPO क्या होता है?
जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।
source

Share This Article
Leave a Comment