कटिहार. कटिहार जिला इकाई की ओर से निदेशक सह राज्य अग्निशमन कार्यालय बिहार पटना के पत्र के आलोक में शहर के विभिन्न होटल रेस्टोरेंट मालिक के साथ मंगलवार को एक होटल में अग्नि सुरक्षा को लेकर एक बैठक की. अध्यक्षता सहायक अग्निशमन पदाधिकारी मनोरंजन कुमार चौधरी ने की. मौके पर कई अन्य होटल संचालक व कर्मी मौजूद थे. इस कार्यक्रम में अग्निशमन पदाधिकारी ने अग्नि सुरक्षा बचाव के बारे में होटल संचालक को जानकारी दी. आग लगने के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं, इस बात की जानकारी दी गयी. क्योंकि होटल में लोगों की भीड़ रहती है और सभी अपने कमरे में रहते हैं. ऐसे में अगलगी की घटना घट जाए तो किस प्रकार बिना जान माल की क्षति के लोगों को होटल से बाहर निकाला जा सके तथा उन लोगों की जान बचाई जा सके. इसके बाद अग्निशमन पदाधिकारी ने प्रपत्र पत्र वितरित किया. प्रधान अग्निंक राजा बाबू, चंद्रजीत कुमार, अनीश कुमार एवं अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post होटल संचालक को आग से बचाव की दी जानकारी appeared first on Prabhat Khabar.