Indian Navy Agniveer MR 2025 Result OUT: नेवी एमआर भर्ती का रिजल्ट जारी, यहां से करें चेक

India369_Team

Indian Navy Agniveer MR 2025 Result OUT: भारतीय नौसेना ने अग्निवीर SSR/MR 2025 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने 22 मई और 26 मई 2025 को आयोजित हुई परीक्षा में भाग लिया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट agniveernavy.cdac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड

रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी. नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले agniveernavy.cdac.in पर जाएं.
  2. होमपेज पर ‘Indian Navy Agniveer SSR/MR Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
  3. अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
  4. Application Dashboard में जाकर ‘Result’ पर क्लिक करें.
  5. स्क्रीन पर आपकी रोल नंबर, अंक और क्वालिफाइंग स्टेटस नजर आएगा.
  6. रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए सेव कर लें.

रिजल्ट में क्या-क्या होगा शामिल?

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर
  • सेक्शनवाइज और कुल अंक
  • पास/फेल की स्थिति
  • राज्य व श्रेणी के अनुसार कटऑफ स्कोर

अब करें स्टेज-2 की तैयारी

भारतीय नौसेना के अनुसार Stage-II यानी चयन प्रक्रिया का दूसरा चरण 30 जून 2025 से शुरू होगा. इस चरण में उम्मीदवारों का Physical Fitness Test (PFT) और Medical Examination होगा.

केवल वही उम्मीदवार फाइनल मेरिट लिस्ट में शामिल किए जाएंगे जो इन दोनों परीक्षाओं में सफल होंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे Stage-II का एडमिट कार्ड और जरूरी दस्तावेज साथ रखें. एडमिट कार्ड में परीक्षा स्थल और निर्देशों की जानकारी दी जाएगी.

Also Read: इस देश में नौकरी छूटने पर भी मिलती है सैलरी, जानिए कैसे चलता है सिस्टम

Also Read: Success Story: नक्सली इलाका बना तैयारी का अड्डा, गोलियों की गूंज के बीच क्रैक किया UPSC

The post Indian Navy Agniveer MR 2025 Result OUT: नेवी एमआर भर्ती का रिजल्ट जारी, यहां से करें चेक appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment