IND vs ENG: 3 शतक के साथ पहली पारी में टीम इंडिया ने बनाए 471 रन, अब गेंदबाजों की बारी

India369_Team

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम ने पहली पारी में 471 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी हुई. जायसवाल ने शतक जड़ा और 101 रन बनाकर आउट हुए. पहले ही दिन शुभमन गिल ने भी कप्तानी पारी खेलते हुए शतक जड़ा. गिल दूसरे दिन 147 रन बनाकर आउट हुए. भारत की ओर से तीसरा शतक उपकप्तान ऋषभ पंत ने जड़ा. पंत 134 रन बनाकर आउट हुए. पंत के आउट होने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई. Team India scored 471 runs in first innings

लंच के बाद 17 रन पर भारत ने गंवाए 3 विकेट

दूसरे दिन लंच से पहले इंग्लैंड ने चार विकेट जल्दी चटकाकर भारत को पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को लंच तक सात विकेट पर 454 रन पर रोक दिया. कप्तान गिल 147 और उपकप्तान पंत 134 रन बनाकर आउट हुए. भारत ने अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 359 रन में पहले सत्र में 95 रन जोड़े. लंच के समय रविंद्र जडेजा दो रन बनाकर खेल रहे थे जबकि ब्रेक से पहले आखिरी गेंद पर बेन स्टोक्स ने शार्दुल ठाकुर (एक) को पवेलियन भेजा. भारत लंच के बाद केवल 17 रन ही जोड़ पाए और तीन विकेट गंवा दिए.

पंत ने खेली तेज पारी

सुबह 65 के स्कोर पर खेल रहे पंत ने अधिकांश समय स्ट्राइक अपने पास रखी. उन्होंने गिल के साथ चौथे विकेट के लिये 209 रन की साझेदारी की. पंत को 124 के स्कोर पर जीवनदान भी मिला जब ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की गेंद पर जैमी स्मिथ ने उन्हें स्टम्प आउट करने का मौका गंवाया. इससे पहले पंत छक्का लगाकर 94 रन तक पहुंचे और फिर एक एक रन बनाकर 99 तक आये. वह टेस्ट क्रिकेट में सात बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हो चुके हैं लिहाजा उन्होंने संभलकर खेला. इसके बाद बशीर को छक्का लगाकर अपने कैरियर का सातवां टेस्ट शतक पूरा किया.

धोनी से आगे निकले पंत

इसके साथ ही वह महेंद्र सिंह धोनी (छह शतक) को पछाड़कर भारत के लिये सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बने. गिल को बशीर ने बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर जोश टंग के हाथों लपकवाया. भारत के नये टेस्ट कप्तान गिल ने कैरियर का सर्वोच्च व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर बनाया. इससे पहले उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 में अहमदाबाद में 128 रन बनाये थे. आठ साल बाद टीम में लौटे करुण नायर के पास अपने टेस्ट कैरियर को दूसरा जीवन देने का यह सुनहरा मौका था लेकिन वह चार गेंद खेलकर खाता भी नहीं खोल पाये. भारत को लंच से पहले आखिरी मिनटों में करारा झटका लगा जब पंत को टंग ने पगबाधा आउट किया.

बेन स्टोक्स ने चटकाए 4 विकेट

इंग्लैंड की ओर से सबसे सफल गेंदबाज कप्तान बेन स्टोक्स रहे. उन्होंने 20 ओवर गेंदबाजी की और 4 विकेट चटकाए. जोश टंग को भी चार सफलता मिली. ब्रायडन कार्स और शोएब बशीर ने एक-एक विकेट चटकाए. क्रिस वोक्स काफी महंगे साबित हुए, उन्होंने 24 ओवर गेंदबाजी की और 103 रन लुटाए. अब भारतीय गेंदबाजों की बारी है. बारिश की वजह से इंग्लैंड की पहली पारी शुरू नहीं हो पाई है. खिलाड़ी मैदान पर आकर वापस चले गए.

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: एमएस धोनी को पछाड़ आगे निकले ऋषभ पंत, शतक जड़ रचा इतिहास

बेन स्टोक्स ने कर दिया भारी ब्लंडर, इंग्लिश कप्तान के फैसले पर माइकल वान ने जताई हैरानगी

The post IND vs ENG: 3 शतक के साथ पहली पारी में टीम इंडिया ने बनाए 471 रन, अब गेंदबाजों की बारी appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment