IND vs ENG: जीत के लिए बेकरार हैं शुभमन गिल, मैच से पहले बताया क्या है ‘सुपर प्लान’

India369_Team

IND vs ENG: टीम इंडिया के नये टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने गुरुवार को कहा कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतना आईपीएल खिताब जीतने से बड़ी उपलब्धि है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन जैसे धुरंधरों के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद 25 बरस के गिल इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारत की कप्तानी करेंगे. यह पूछे जाने पर कि इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला जीतने और आईपीएल खिताब में से वह किसे ऊपर रखेंगे, उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर टेस्ट श्रृंखला में जीत को.’ Shubman Gill desperate for victory told plan before match

आईपीएल से बड़ी है टेस्ट सीरीज की ट्रॉफी

उन्होंने कहा, ‘आपको बतौर कप्तान इंग्लैंड दौरे के ज्यादा मौके नहीं मिलते. अगर आप अपनी पीढी में सर्वश्रेष्ठ में से हैं तो शायद दो दौरे या तीन.’ गिल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘आईपीएल हर साल होता है और हर साल मौका मिलता है. मेरे ख्याल से इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका में जीत बड़ी है.’ इंग्लैंड में लाल गेंद से खेलने का भले ही गिल को अनुभव नहीं है लेकिन वह चुनौती से विचलित भी नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘कई लोग कहते हैं कि आपकी टीम के पास उतना अनुभव नहीं है लेकिन अच्छी बात यह है कि हम पर अपेक्षाओं का उतना बोझ नहीं होगा क्योंकि अधिकांश खिलाड़ी इंग्लैंड में खेले नहीं है. इससे काफी फर्क पड़ेगा.’

सीनियर खिलाड़ियों से मिला है ब्लूप्रिंट

गिल ने कहा, ‘पिछले पांच से दस साल में हमारे सीनियर्स से हमें जो ब्लूप्रिंट मिला है, वह यही है कि हम कहीं भी जीत सकते हैं. हम उसी आत्मविश्वास के साथ खेलने की कोशिश करेंगे.’ उन्होंने कहा कि उनका और मुख्य कोच गौतम गंभीर का मानना है कि कोहली के संन्यास के बाद उन्हें चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिये. उन्होंने कहा, ‘विराट भाई के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद मैने और गौतम गंभीर भाई ने इस पर बात की और हम दोनों ही इस पर एकमत थे कि मुझे चौथे नंबर पर उतरना चाहिये.’ गिल ने यह भी कहा कि वह टीम में सुरक्षा का माहौल बनाना चाहते हैं ताकि खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें.

गिल ने विराट और रोहित से ली है सलाह

उन्होंने कहा, ‘अगर हम ऐसा करने में सफल रहे तो टेस्ट श्रृंखला और डब्ल्यूटीसी चक्र में काफी कामयाब होंगे. खिलाड़ियों से स्पष्ट संवाद की जरूरत है कि आप उनसे क्या चाहते हैं. उन्हें अपना स्वाभाविक खेल दिखाने की छूट मिलनी चाहिये.’ गिल ने यह भी कहा कि आईपीएल के दौरान उन्होंने इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिये विराट और रोहित से सलाह ली थी. उन्होंने कहा, ‘मैं आईपीएल के दौरान दोनों से मिला और उन्होंने अपने अनुभवों के बारे में बताया. खासकर यहां इंग्लैंड में. इंग्लैंड के खिलाफ हमने भारत में (2023-24) जो श्रृंखला खेली, वह मेरी सर्वश्रेष्ठ में से एक थी. उसमें भी हमारे सीनियर खिलाड़ी हर मैच में उपलब्ध नहीं थे.’

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों से कैसे निपटे? सचिन ने गिल एंड कंपनी को दी खास सलाह

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी विवाद पर सचिन ने तोड़ी चुप्पी, पटौदी के सम्मान में लिया बड़ा फैसला

The post IND vs ENG: जीत के लिए बेकरार हैं शुभमन गिल, मैच से पहले बताया क्या है ‘सुपर प्लान’ appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment