IND vs ENG: भारत के उपकप्तान ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज की धमाकेदार शुरुआत की. उन्होंने लीड्स के हेडिंग्ले में पहले टेस्ट के दूसरे दिन टेस्ट क्रिकेट में अपना सातवां शतक पूरा किया. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सावधानी के साथ आक्रामकता का मिश्रण किया और बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, क्रिस वोक्स और शोएब बशीर जैसे इंग्लैंड के गेंदबाजों पर हमला किया. इस शतक के साथ, ऋषभ पंत अब भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में सबसे अधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं और एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है. धोनी के नाम छह टेस्ट शतक थे जबकि पंत के नाम अब सात शतक हैं. Rishabh Pant celebrated his century by acrobatics in air watch video
पंत ने पार किया 3000 टेस्ट रन का आंकड़ा
पंत ने भारत की पारी के 100वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाया. उन्होंने शोएब बशीर की गेंद पर छक्का लगाकर यह उपलब्धि हासिल की. सितंबर 2024 के बाद से यह उनका पहला शतक था, जब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 109 रन बनाए थे. 90 टेस्ट मैचों में धोनी ने 38.09 की औसत से छह शतक और 33 अर्द्धशतक के साथ 4,876 रन बनाए हैं और टेस्ट में बतौर भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं. इस पारी के दौरान 3,000 रन पूरे करने वाले पंत के नाम 44 टेस्ट मैचों में 15 अर्द्धशतक भी हैं और उनका औसत लगभग 44 है.
Our Puli @RishabhPant17 completes his 7th hundred with one handed six 🔥🔥🔥#INDvsENGTest#Rishabhpant𓃵
pic.twitter.com/hhZXnG4sPk
— Surya 🚩 (@Surya1836) June 21, 2025
पंत ने हवा में दिखाई कलाबाजी
इस सूची में तीसरे नंबर पर दो शतकों के साथ ऋद्धिमान साहा हैं, उसके बाद सैयद किरमानी और फारुख इंजीनियर दो-दो शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. नयन मोंगिया ने भी एक शतक लगाया है. पंत के शतक के बाद जो हुआ वह वायरल जश्न था, ठीक वैसा ही जैसा उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शतक बनाने के बाद किया था. इसने सोशल मीडिया पर मीम्स की झड़ी लगा दी, जिसमें एक सोशल मीडिया यूजर ने इसे ‘हैप्पी इंटरनेशनल योगा डे ऋषभ पंत स्टाइल’ कहा. पंत ने हवा में कलाबाजी दिखाकर अपने शतक का जश्न मनाया और फिर गिल से गले लगे.
BATTING ON 99* AND COMPLETED HIS CENTURY WITH A SIX. 🥶
– Rishabh Pant and his celebration. 🔥#INDvsENG #RishabhPant #Rishabhpant𓃵 #shubhmangill #trending pic.twitter.com/NXeni9HRvX
— Madatha kaaja (@ru_ben24) June 21, 2025
134 रन बनाकर आउट हुए गिल
ऋषभ पंत आखिरकार 178 गेंदों पर 134 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन भारत ने शनिवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ अपने शुरुआती टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक 7 विकेट पर 454 रन बनाकर लगातार चार विकेट गंवा दिए. पंत ने अपना सातवां टेस्ट शतक बनाया और बल्ले से कमाल करते हुए कुल 12 चौके और छह छक्के लगाए, जबकि कप्तान शुभमन गिल के साथ चौथे विकेट के लिए 209 रन की मजबूत साझेदारी की. लंच के बाद भारतीय टीम के 3 विकेट जल्दी गिर गए और टीम ने पहली पारी में 471 रनों का स्कोर पोस्ट किया.
गिल ने खेली करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी
गिल 147 रन (227 गेंद, 19 चौके, 1 छक्का) बनाकर इंग्लैंड और शोएब बशीर के लिए दिन का पहला विकेट गिरा, जबकि करुण नायर चार गेंदों पर शून्य पर बेन स्टोक्स की गेंद पर ओली पोप के हाथों कैच आउट हुए. 8 साल बाद दुबारा मिले मौके को नायर भुना नहीं पाए. स्टोक्स ने लंच के समय शार्दुल ठाकुर (1) को विकेट के पीछे कैच कराकर अपना चौथा विकेट लिया. भारत ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 359 रन से की थी. अब सारा दारोमदार भारतीय गेंदबाजों पर है. भारत ने तीन तेज गेंदबाज और एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया है. जडेजा स्पिनर के तौर पर पहली पसंद बने हैं.
ये भी पढ़ें…
IND vs ENG: एमएस धोनी को पछाड़ आगे निकले ऋषभ पंत, शतक जड़ रचा इतिहास
बेन स्टोक्स ने कर दिया भारी ब्लंडर, इंग्लिश कप्तान के फैसले पर माइकल वान ने जताई हैरानगी
The post IND vs ENG: ऋषभ पंत ने हवा में कलाबाजी खाकर मनाया शतक का जश्न, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान appeared first on Prabhat Khabar.