रफीगंज. प्रखंड के मखदुमपुर गांव में रंजीत कुमार स्नेही उर्फ पिंटू साव के घर घुसकर चोरों ने 15 हजार रुपये नकद सहित 10 लाख रुपये के जेवरात उड़ा लिये. पीड़ित रंजीत कुमार स्नेही उर्फ पिंटू साव ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. उल्लेख किया है कि वह रात में पूरे परिवार साथ निचले मकान में सो रहे थे. सुबह उठाकर ऊपरी मंजिल पर गए तो देखा कि गोदरेज खुला हुआ है, जिसमे 15 हजार रुपए एवं 10 लाख का सोने का नथिया, चेन, टीका, बाला, रिंग दो पीस, लॉकेट, चोरी हो गया है. उनके मकान के बगल में सीसीटीवी कैमरे में फुटेज देखा तो एक व्यक्ति नजर आया. थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मखदुमपुर गांव में चोरों ने घर में घुसकर उड़ाये लाखों के जेवरात appeared first on Prabhat Khabar.