हरियाणा में शराब ठेकेदार की 7 गोलियां मारकर हत्या:चंडीगढ़ जाते सिगरेट पीने को रोकी थी कार; अपनी छोड़ दूसरी बाइक छीनकर भागे बदमाश

India369_Team

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद कस्बे में शुक्रवार रात करीब 8 बजे शराब ठेकेदार की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। वह अपनी कार से चंडीगढ़ जा रहे थे और सिगरेट पीने के लिए मीना मार्केट में रुके थे। तभी वहां पर दो बाइक सवार बदमाश आए और उन्होंने ठेकेदार पर पिस्टल से 8 राउंड फायर किए, जिसमें से 7 गोलियां उन्हें लगी। गोलियां लगने के बाद ठेकेदार को मोहड़ी के आदेश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक सोनीपत का रहने वाला था और शाहबाद में शराब ठेके की जिम्मेदारी संभाल रहा था। हमले के बाद बदमाश बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए। वहीं बीच बाजार हुई इस फायरिंग की घटना से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना की सूचना पाकर SP नितीश अग्रवाल, शाहाबाद DSP राजकुमार, CIA की दोनों टीम और शाहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच की जा रही है। लोगों ने बदमाशों को पकड़ा, बाइक छीनकर भागे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू की तो, आसपास खड़े लोगों ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ भी लिया था लेकिन बदमाशों ने किसी तरह खुद को छुड़ा लिया और भागने लगे। हालांकि वो अपनी बाइक वहीं पर छोड़ गए। जिसके बाद बदमाशों ने थोड़ी दूर जाकर पिस्टल के दम पर एक बाइक सवार व्यक्ति को रोका और उसकी बाइक छीनकर फरार हो गए। ठेकेदार ने शराब के 18 ठेके खरीदे थे
ठेकेदार शांतनु सोनीपत का रहने वाला था, लेकिन वह पिछले कई वर्षों से शाहाबाद और आसपास के एरिया में शराब के ठेके लेता आ रहा था। हाल ही में उसने शाहाबाद शहर के 2 मेन ठेकों समेत कुल 18 शराब ठेके खरीदे थे। सूत्रों के अनुसार, इन ठेकों की कुल राशि करीब 19 करोड़ रुपए तय हुई थी। ठेकों को हाईवे से हटाकर शहर में शिफ्ट करने में लगा था
12 जून तक नेशनल हाईवे 44 पर शराब ठेकों को चलाने की अनुमति थी। शांतनु हाईवे से इन ठेकों को हटवाकर शहर के अंदर ले जाने में जुटा हुआ था। शांतनू अभी हुडा में एक किराए के मकान में अकेला रह रहा था, जबकि बराड़ा रोड चौक पर बीडीपीओ कार्यालय के पास उसका ऑफिस है।
source

Share This Article
Leave a Comment