Heavy Rain Alert : आज भारी से भारी बारिश की चेतावनी, कल और बिगड़ सकते हैं हालात, जानिये कब तक रहेगा ये हाल

India369_Team

Heavy Rain Alert : राजधानी रांची समेत सभी जिलों में बीते 24 घंटे से लगातार झमाझम बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. आज 19 जून को रांची समेत 5 जिलों लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी और गुमला में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, पलामू और गढ़वा में बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने इन सभी इलाकों में लोगों को सचेत रहने की चेतावनी दी है.

24 जून तक वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार बारिश अभी थमने वाली नहीं है. आगामी 4-5 दिनों तक मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहने वाला है. कल 20 जून को हालात और भी बिगड़ सकते हैं. कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने अलग-अलग हिस्सों में 24 जून तक वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जतायी है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

किसानों को खेत से दूर रहने का आग्रह

जिला कृषि कार्यालय ने मौसम की स्थिति को देखते हुए किसानों को 21 जून तक कृषि कार्य से दूर रहने का आग्रह किया है. जिला कृषि पदाधिकारी रामशंकर प्रसाद ने कहा है कि कुछ दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इससे खेती में लगे किसानों को नुकसान पहुंच सकता है. इस दौरान मौसम को देखते हुए सतर्कता बरतें. इस दौरान गर्जन का भी पूर्वानुमान मौसम केंद्र ने किया है. अगर जरूरी हो, तो एक से अधिक किसान खेतों में नहीं जायें. किसान खेतों में जाने के दौरान लकड़ी के डंडे वाले छाते का इस्तेमाल करें. पशुपालक एक साथ पशुओं को नहीं रखें. बादल गर्जन के समय पेड़ के नीचे नहीं छिपें.

इसे भी पढ़ें

अमित शाह आएंगे रांची, झारखंड समेत 4 राज्यों के सीएम भी होंगे आमंत्रित, कब है पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक?

झारखंड आंदोलनकारी घोषित किये गये शिबू सोरेन, जानिये अलग राज्य दिलाने में क्या थी उनकी भूमिका

Ranchi News : मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में 25 फीसदी सीटें खाली, नामांकन का निर्देश

The post Heavy Rain Alert : आज भारी से भारी बारिश की चेतावनी, कल और बिगड़ सकते हैं हालात, जानिये कब तक रहेगा ये हाल appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment