Heavy rain alert: राजधानी रांची में आज दोपहर बाद से तेज बारिश हुई. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात हुआ. तेज हवाएं भी चलीं. जोरदार बारिश से सड़कों पर जलजमाव हो गया है. कई घरों में पानी घुस गया है. लोगों का सड़क पर निकलना मुश्किल हो गया. पूरी राजधानी पानी-पानी हो गयी. मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस बीच लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, गोड्डा, साहिबगंज, दुमका और पाकुड़ में भारी बारिश की चेतावनी है. पूरे राज्यभर में तेज हवा के साथ वज्रपात का येलो अलर्ट जारी है. इस दौरान 40 से 50 किमी की रफ्तार से हवा चलेगी.
26 जून को बारिश का ऑरेंज अलर्ट

इधर, मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में 24 जून से भारी बारिश की आशंका जतायी गयी है. 24 जून से 27 जून तक जोरदार बारिश का अलर्ट है. इस दौरान 26 जून को कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. इन जिलों में गुमला, सिमडेगा और पश्चिम सिंहभूम शामिल हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बारिश से लोगों का हाल बेहाल
वहीं, रांची में लगातार हो रही भारी बारिश से लोगों का हाल बेहाल है. बारिश का पानी लोगों के घर तक में घुस गया है. रविवार को हुई जोरदार बारिश में राजधानी की सड़कें डूब गयी थी. कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गयी थी. हालात कुछ ऐसे थे कि लोग देर रात तक घर से पानी निकाल रहे थे. कुछ ही घंटों की बारिश से जगह-जगह जलजमाव हो गया. गाड़ियां रोड पर सरकती नजर आ रही थी.
इसे भी पढ़ें
झारखंड के सुदूर गांवों में पर्दे से बाहर निकलकर आत्मनिर्भरता की कहानियां लिख रहीं महिलायें
मॉनसून के सुहाने मौसम में करें इन खूबसूरत जगहों का दीदार, नेचर से हो जायेगा प्यार
The post Heavy rain alert: रांची में झूमकर बरसे बादल, गरज के साथ वज्रपात appeared first on Prabhat Khabar.