Gujarat By Election Result 2025 : गुजरात में विसावदर और कडी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. विसावदर सीट से आप उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, पहले दौर की मतगणना में आप के गोपाल इटालिया बीजेपी के किरीट पटेल से 391 मतों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के नितिन रणपरिया तीसरे स्थान पर हैं. वहीं, कडी विधानसभा से बीजेपी आगे है. चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, पहले दौर की मतगणना में बीजेपी के राजेंद्र चावड़ा कांग्रेस के रमेश चावड़ा से 1542 मतों से आगे चल रहे हैं. आप के जगदीश चावड़ा तीसरे स्थान पर हैं.
Kadi (Gujarat) Assembly by-election | As per official trends by Election Commission, BJP's Rajendra Chavda leading over Congress' Ramesh Chavda by 1542 votes in the first round of counting. AAP's Jagdish Chavda trailing on the third position. pic.twitter.com/0uOZ2yQ1mY
— ANI (@ANI) June 23, 2025
अधिकारियों ने बताया कि 19 जून को हुए उपचुनाव में मेहसाणा जिले की कडी सीट पर 57.90 प्रतिशत और जूनागढ़ जिले के विसावदर निर्वाचन क्षेत्र में 56.89 प्रतिशत मतदान हुआ था. उन्होंने बताया कि मतों की गिनती सोमवार सुबह आठ बजे से जारी है.
Visavadar (Gujarat) Assembly by-election | As per official trends by Election Commission, AAP's Gopal Italia leading over BJP's Kirit Patel by 391 votes in the first round of counting. Congress' Nitin Ranpariya trailing in the third position. pic.twitter.com/yvrq7RCDwu
— ANI (@ANI) June 23, 2025
विसावदर सीट पर किस पार्टी ने किसे उतारा मैदान में
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने दोनों सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे. तत्कालीन ‘आप’ विधायक भूपेंद्र भयानी के इस्तीफा देकर सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल होने के बाद दिसंबर 2023 में विसावदर सीट रिक्त हो गई थी. विसावदर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने किरीट पटेल को उम्मीदवार बनाया, जबकि कांग्रेस ने नितिन रणपरिया को मैदान में उतारा. आम आदमी पार्टी ने गोपाल इटालिया को चुनाव मैदान में उतारा.
कडी निर्वाचन क्षेत्र में किस पार्टी ने किसे उतारा मैदान में
अनुसूचित जाति (एससी) उम्मीदवारों के लिए आरक्षित कडी निर्वाचन क्षेत्र बीजेपी विधायक करसन सोलंकी के फरवरी में निधन से खाली हुआ है. बीजेपी ने कडी से राजेंद्र चावड़ा को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व विधायक रमेश चावड़ा को टिकट दिया है. रमेश चावड़ा ने 2012 में यह सीट जीती थी लेकिन वह 2017 में बीजेपी के करसनभाई सोलंकी से हार गए थे.
कडी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
विसावदर की तरह कडी सीट पर भी त्रिकोणीय मुकाबला रहा. इस चुनाव में ‘आप’ ने जगदीश चावड़ा को मैदान में उतारा. गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 161 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के 12 और ‘आप’ के चार विधायक हैं. समाजवादी पार्टी के पास एक सीट है तथा दो सीट पर निर्दलीय विधायक हैं.
The post Gujarat By Election Result 2025 : विसावदर सीट से आप उम्मीदवार आगे, कडी विधानसभा से बीजेपी आगे appeared first on Prabhat Khabar.