Govinda Career Downfall Reason: 90 दशक का सुपरस्टार गोविंदा अपने दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है, जिसे दर्शक आज भी देखना पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर भी स्टार की तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. ऐसे में सालों बाद फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि एक्टर के करियर का जब डाउनफॉल शुरू हुआ, तो इसके पीछे क्या वजह थी.
इस वजह से गोविंदा के करियर में शुरू हुआ डाउनफॉल
फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि बॉलीवुड अभिनेता की खराब संगति उनके करियर के पतन का एक बड़ा कारण है. पहलाज ने बताया कि गोविंदा पंडितों और ज्योतिषियों पर भरोसा करते हैं और ऐसे लोगों से घिरे रहते हैं, जो उनके लिए अच्छे नहीं होते. उन्होंने इसे अभिनेता की सबसे बड़ी “कमजोरी” बताया और कहा कि इन सबका उनके करियर पर असर पड़ा है.
पहलाज निहलानी ने गोविंदा को लेकर कही ये बात
पहलाज निहलानी ने विक्की लालवानी से कहा, “गोविंदा एक ऑलराउंडर थे. उन्होंने अपने करियर को बहुत अच्छे से संभाला, लेकिन अपनी ‘कमजोरी’ की वजह से वे लोगों पर आसानी से भरोसा कर लेते हैं, जिसकी वजह से ऐसा हुआ. उनके आस-पास का माहौल अच्छा नहीं है, इसलिए वे भटकते रहते हैं. वे पंडितों और ज्योतिषियों पर ज्यादा विश्वास करते हैं. उनकी संगति में रहते हैं. इस तरह की चीज ने फिल्म इंडस्ट्री में उनके करियर को प्रभावित किया है.”
गोविंदा ने दी कई सुपरहिट फिल्में
गोविंदा 90 के दशक के टॉप एक्टर्स में से एक थे. उन्होंने राजा बाबू, कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1 और साजन चले ससुराल जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं. हालांकि, 2000 के दशक की शुरुआत में उनकी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. वह लंबे समय से स्क्रीन से दूर हैं.
यह भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par: जावेद अख्तर ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- थियेटर्स से बाहर निकलने…
The post Govinda Career Downfall Reason: सुपरस्टार से सुपरफ्लॉप तक आखिर कहां चूंक गए गोविंदा, सालों बाद हुआ खुलासा appeared first on Prabhat Khabar.